बड़ी खबर

28 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. इस्राइल की राजधानी Jerusalem में गोलीबारी, 8 की मौत, 10 घायल

इस्राइल (Israel) की राजधानी यरुशलम (Jerusalem) के बाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल (place of worship) में शुक्रवार को गोलीबारी (shooting incident ) की खबर सामने आई। इस्राइली बचाव सेवा ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी हुई है। इस घटना में मरने वालों की संख्या आठ (death toll eight) हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना रात 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक ‘आतंकवादी हमला’ है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई।

 

2. कुश्ती संघ से विवाद के बीच पहलवानों का बड़ा फैसला, जगरेब ओपन से हटे विनेश-बजरंग समेत 8 खिलाड़ी

शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सहित आठ पहलवानों ने आगामी जगरेब ओपन (Zagreb Open) से हटने का फैसला किया और कहा कि वे टूर्नामेंट के लिये तैयार नहीं हैं जबकि अंजू ने चोट के कारण यह निर्णय लिया। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली नवनियुक्त निगरानी समिति ने क्रोएशिया (Croatia) की राजधानी में एक फरवरी से शुरू हो रही रैंकिंग सीरीज के लिए बुधवार को 36 सदस्यीय भारतीय टीम पहलवानों को चुना था। इस समिति को डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के रोजमर्रा के काम को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पहलवानों ने जंतर मंतर पर तीन दिन के धरने के दौरान कहा था कि वे कुश्ती महासंघ (wrestling federation) को भंग करने और इसके प्रमुख को बर्खास्त करने तक किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने टीम घोषणा के दिन अपने हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बारे में बता दिया था। तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता दीपक पूनिया, प्रतिभाशाली युवा अंशु मलिक, बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट, सरिता मोर और जितेंद्र किन्हा के साथ विनेश और बजरंग सभी ने बता दिया था कि वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

 

3. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, इलाज में लापरवाही, दो डॉक्टर सस्पेंड

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) के छोटे भाई निर्मल चौबे (Nirmal Choubey) का निधन शुक्रवार को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल (JLNMCH Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा किया। वहीं अधीक्षक ने लिखित में स्वीकारा कि ICU में कोई डॉक्टर नहीं था, हालांकि आनन-फानन में दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि निर्मल चौबे को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे वायुसेना से रिटायर्ड थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वे शांत हुए और शव लेकर घर गए। मामले में आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों को अनुपस्थित रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निर्मल के बेटे नीतेश चौबे ने बताया कि पिता को शाम चार बजे घर पर ही सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई। शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें इलाज के लिए पहले इमरजेंसी में डॉ. एमएन झा की यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां पर तत्काल कोई डॉक्टर नहीं मिले। बाद में दूसरे डॉक्टर ने निर्मल चौबे की हालत को गंभीर बताते हुए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।

 


 

4. मुरैना में बड़ी हवाई दुर्घटना, दो फाइटर प्लेन की आपस में भिड़ंत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मोरेना (Morena Plane Crash) में विमान दुर्घटना हुई है. यहाँ दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 आपस में भीड़ गए हैं. रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी और ये हादसा मुरैना के पास हुआ है। दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे जब यह हादसा हुआ है. यह पहला मौका है जब ग्वालियर से एक साथ सेना के दो विमानों ने उड़ान भरी हो. दरअसल इन विमानों के लिए कोई एयर कंट्रोल नहीं होता है इसलिए विमानों की सही दिशा  पायलटों को ही तय करना होती है. ऐसे में एक समय में एक साथ दो विमानों की उड़ान नहीं होती है. दुर्घटना के कारणों की खोज की जा रही है. मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, साथ ही बतया जा रहा है की दो पायलट सुरक्षित है हलाकि थोड़ी चोट लगी है.

 

5. झूठी सूचना के आरोप में CIA, FBI की वेबसाइट ब्लॉक, रूसी सेना को बदनाम करने की थी साजिश

झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में रूस (Russia) ने अमेरिकी सरकारी एजेंसियां (US government agencies) सीआईए और एफबीआई (CIA, FBI) की वेबसाइट (Website) को ब्लॉक (Block) कर दिया है। रूस के संचार नियामक रोसकोम्नाडजोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बयान में बताया कि उसने रूस में सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को अस्थिर करने के इरादे से गलत सामग्री के प्रसार के लिए शत्रुतापूर्ण देशों की सरकारी एजेंसियों तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें अमेरिका की दो वेबसाइट हैं। दोनों ने रूसी सशस्त्र बलों को बदनाम करने के इरादे से गलत सामग्री और सूचना प्रकाशित की थी। शीर्ष अमेरिकी सांसद माइकल मैककॉल ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान स्थित एक अमेरिकी एनजीओ के प्रतिबंधित आतंकी गुटों से संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि इस एनजीओ को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी से वित्तीय मदद हासिल है। यूएसएड की प्रशासक समांथा पावर को 24 जनवरी को लिखे पत्र में सांसद ने आरोपों की जांच तक संबंधित एनजीओ की मदद रोकने की मांग की है।

 

6. राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, मौके पहुंची प्रशासन की टीम

राजस्थान (rajsthan) के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा यह कि भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग विमान क्रैश (mig plane crash) हो गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना (Indian Air Force) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस प्लेन ने यूपी (UP) के आगरा (Agara) से उड़ान भरी थी और भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में ये हादसा हुआ है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा का कहना है कि हादसा होने की सूचना मिली है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नगला बीजा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से आसमान में से लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर गया।

 


 

7. झारखंड के धनबाद में जोशीमठ जैसा भू धंसाव, जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें, दरक रहे घर

धनबाद (Dhanbad) जिले में अवैध कोयला खनन (coal mining) के कारण प्रत्येक कोल ब्रेरिंग क्षेत्र में भूधसान (Landslide in Coal Brewing Area) कई घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसी क्रम में कतरास थाना क्षेत्र के अकाशकिनारी में बस्ती में भू धंसान की घटना घटी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत (panic among people) का माहौल बना हुआ है. हजारों लोग अपनी जान माल को लेकर चिंतित हैं. भू धंसान के कारण घरों में भी दरारें पड़ गई हैं. लगातार हो रहे भू धंसाव से लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है, लेकिन, इसे रोकने कार्रवाई करने को लेकर पुलिस, जिला प्रशासन, बीसीसीएल पूरी तरह से मौन है. लोग दबी जबान से भूधसान का कारण अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन होने की बात कह रहे हैं. स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं.

 

8. नगालैंड में असम राइफल्स के जवानों से भिड़े अलगाववादी, 40 मिनट तक चला टकराव

नगालैंड (Nagaland) के इंटंकी नेशनल पार्क (Intanki National Park) में असम राइफल्स (Assam Rifles) और नगा राष्ट्रवादी अलगावदी (naked nationalist separatist) समूह के बीच मामूली टकराव हुए हैं. अलगाववादी समूह एनएससीएन-आईएम (NSCN-IM) और जवानों के बीच करीब 40 मिनट तक टकराव चलता रहा. गणतंत्र दिवस के मौके पर 72-96 घंटे तक की अवधि के लिए असम राइफल्स के जवानों को अलग-अलग हिस्सों में गश्ती के लिए भेजा गया था. इन्हीं में जवानों का एक समूह गश्त के बाद वापसी में इंटंकी नेशनल पार्क में आराम के लिए रुका, जहां उनका सामना अलगाववादियों से हुआ. अलगाववादी समूह के चरमपंथियों के साथ टकराव में, हालांकि कोइ हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. शुक्रवार को शाम 4 बजे असम राइफल्स के जवान पार्क में थे. इस दौरान जवानों ने देखा कि एनएससीएन के आतंकी भी वहां आसपास हैं. इसके बाद दोनों में मामूली टकराव हुए. सूत्र ने कहा कि युद्धविराम समझौते के मुताबिक, असम राइफल्स के गश्ती दल ने “अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि टकराव आगे न बढ़े.”

 


 

9. नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की उड़ानों को रोका, तकनीकी खामी के चलते लिया निर्णय

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Pokhara International Airport) पर हुए हादसे के बाद शनिवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) की तमाम उड़ानों को रोक दिया गया है। एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई, जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी। इस महीने की शुरुआत में, नेपाल ने इतिहास में अपने सबसे खराब विमान दुर्घटना में से एक देखा, जब पोखरा शहर में पुराने और नए हवाई अड्डे के बीच उतरने से कुछ मिनट पहले येती एयरलाइंस की उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 72 लोगों की मौत हो गई थी।

 

10. केरल के राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू’

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (arif mohammad khan) मलयाली हिंदुओं द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन का उद्घाटन समारोह (opening ceremony) में लोगों को संबोधित करते हुए बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) को लेकर निशाना साधा. खान ने कहा भारत के लिए अंधकार की भविष्यवाणी करने वाले परेशान हैं, इसलिए ये सब नकारात्मक प्रचार (negative publicity) कर रहे हैं. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा जिन लोगों ने भारत के लिए अंधकार की भविष्यवाणी की थी, जिन्होंने कहा था कि भारत के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे, वे परेशान हैं. खान ने कहा इसलिए आप इन सभी साजिशों को देखते हैं जहां इस तरह के नकारात्मक प्रचार में वे ऐसी डॉक्यूमेंट्री को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. जब अंग्रेज भारत आए थे तब इन्होंने डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनाई.

Share:

Next Post

बजट 2023-24 होगा पेपरलेस, मोबाइल ऐप से मिलेगी पूरी जानकारी

Sun Jan 29 , 2023
– हिंदी या अंग्रेजी में इस ऐप पर पढ़ सकेंगे बजट, यहां से करें डाउनलोड नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) का केंद्रीय बजट (Union Budget) एक फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल का बजट पूरी […]