विदेश

झूठी सूचना के आरोप में CIA, FBI की वेबसाइट ब्लॉक, रूसी सेना को बदनाम करने की थी साजिश

मॉस्को। झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में रूस (Russia) ने अमेरिकी सरकारी एजेंसियां (US government agencies) सीआईए और एफबीआई (CIA, FBI) की वेबसाइट (Website) को ब्लॉक (Block) कर दिया है। रूस के संचार नियामक रोसकोम्नाडजोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बयान में बताया कि उसने रूस में सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को अस्थिर करने के इरादे से गलत सामग्री के प्रसार के लिए शत्रुतापूर्ण देशों की सरकारी एजेंसियों तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें अमेरिका की दो वेबसाइट हैं। दोनों ने रूसी सशस्त्र बलों को बदनाम करने के इरादे से गलत सामग्री और सूचना प्रकाशित की थी।


पाक में मदद पाने वाले एनजीओ के आतंकी गुट से रिश्ते : मैककॉल
शीर्ष अमेरिकी सांसद माइकल मैककॉल ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान स्थित एक अमेरिकी एनजीओ के प्रतिबंधित आतंकी गुटों से संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि इस एनजीओ को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी से वित्तीय मदद हासिल है। यूएसएड की प्रशासक समांथा पावर को 24 जनवरी को लिखे पत्र में सांसद ने आरोपों की जांच तक संबंधित एनजीओ की मदद रोकने की मांग की है।

Share:

Next Post

'भारत, चीन कई मामलों में अमेरिका और यूरोपीय देशों से आगे', रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Sat Jan 28 , 2023
मॉस्को। रूस (Russia) ने एक बार फिर से भारत और चीन (India and China) की जमकर तारीफ की है। इस बार की तारीफ ऐसी है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों (America and European countries) को मिर्ची लगनी तय है। दरअसल, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा है कि चीन और भारत पहले […]