भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर (Governor ) शक्तिकांत दास (shaktikanta das) ने रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है. यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेटो रेट बदला था और इसे 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था. इसके बाद से इसे चेंज नहीं किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल का आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि मेजोरिटी में सदस्यों ने तय किया है कि रेपो रेट को अनचेंज रखा जाए. एमपीसी ने तय किया गया है कि महंगाई को टारगेट पर लाने का फोकस रहेगा. इस लिए अभी रेपो रेट में कटौती नहीं की जा रही है.
नई लोकसभा (New Lok Sabha) में सीट आवंटन की प्रक्रिया ने इंडिया गठबंधन (India alliance) में दरार पैदा कर दी है। गठबंधन में शामिल सपा (SP), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और डीएमके (DMK) कांग्रेस (Congress) से नाराज हैं। तीनों दलों को लगता है कि गठबंधन की अगुवाई करने वाली कांग्रेस (Congress) ने सीट आवंटन में उनकी बात नहीं रखी। इसी नाराजगी के कारण सपा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदर्शन से दूरी बना ली। लोकसभा में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एंट्री के बाद सपा अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने से नाराज है। सपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सीट आवंटन के संबंध में हो रही बातचीत और निर्णय की जानकारी उचित समय पर नहीं दी गई। अब अखिलेश चाहते हैं कि अवधेश को पहली पंक्ति में जगह मिले। इस बीच, डिंपल यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अवधेश प्रसाद को अग्रिम पंक्ति में जगह देने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर, दूसरी पंक्ति में भेजे गए डीएमके सांसद टीआर बालू ने कांग्रेस से अपने लिए अग्रिम पंक्ति की सीट की मांग की है।
3. कनाडा ने हथियारों के 324 मॉडलों पर लगाया प्रतिबंध; लोगों से इकट्ठा कर यूक्रेन भेजने की तैयारी
कनाडा (Canada) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इससे जहां रूस (Russia) के साथ चल रहे संघर्ष में यूक्रेन (Ukraine) की मदद होगी। वहीं, अपने देश की जनता (people) को भी सुरक्षित कर लेंगे। दरअसल, उसने गुरुवार को हमला करने वाले हथियारों के 324 मॉडलों (324 models) पर प्रतिबंध ( bans) लगाने का एलान किया। इन हथियारों को दुकानों से इकट्ठा करके यूक्रेन भेज दिया जाएगा। यह फैसला मॉन्ट्रियल में इकोले पॉलिटेक्निक में एक नारी-विरोधी हमले की 35वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर लिया गया। इस हमले में 14 महिलाओं की मौत हो गई थी। इस पूरी घटना ने लोगों पर गहरे निशान छोड़ दिए।
4. बांग्लादेश ने कोलकाता में अपने उप-उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला में उच्चायोग की सेवाएं निलंबित
बांग्लादेश (Bangladesh) ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद तत्काल परामर्श के लिए कोलकाता (Kolkata) में कार्यवाहक (Caretaker) उप उच्चायुक्त (Deputy High Commissioner) शिकदर अशरफुर रहमान (Shikder Ashrafur Rahman) को तलब किया। रहमान राजनीतिक मामलों के मंत्री भी हैं। वे अब ढाका लौट आए हैं। कोलकाता में बांग्लादेशी उच्चायोग ने पिछले हफ्ते राजनीतिक दलों और धार्मिक समूहों द्वारा कई विरोध प्रदर्शन देखे। त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश उच्चायोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को सभी वीजा और कॉन्सुलर सेवाओं को निलंबित कर दिया।
किसानों (Farmers) के विरोध और उनके बड़े पैमाने पर दिल्ली (Delhi) की ओर मार्च करने के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी कृषि उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर खरीदेगी. उन्होंने यह आश्वासन प्रश्नकाल के दौरान किसानों के एमएसपी के मुद्दे पर पूरक सवालों के जवाब में दिया. इस बयान के दिन किसानों ने दिल्ली की ओर एक पैदल मार्च शुरू किया था, जिसमें उनकी ओर से एमएसपी के लिए कानूनी अधिकार की मांग की जा रही है.
पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojna) के तहत लेटेस्ट 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ से ज्यादा किसानों (Farmers) को 20,657 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर (Ram Nath Thakur) ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये मिले। खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि-धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के तहत, किसानों के आधार-सीड बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के जरिये तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ ट्रांसफर किया जाता है।
इजरायल (Israeli) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच युद्ध विराम (Ceasefire) के बाद लेबनान (Lebanon) में मौतों (Deaths) का सिलसिला तो थम गया, लेकिन अभी गाजा (Gaza) में यह लगातार जारी है। इजरायल के हवाई हमलों में रोजाना दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं। मगर अब उम्मीद है कि जल्द गाजा में भी मौतों का यह तांडव थम जाएगा। हमास के एक नेता ने बृहस्पतिवार को इजरायल के साथ युद्ध विराम वार्ता बहाल होने का दावा किया है। हमास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों ने गाजा में युद्ध विराम के लिए हमास और इजराइल के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है और 14 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता हो जाने की उम्मीद है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के पूर्व सचिव जय शाह (Jai Shah) हाल ही में आईसीसी (ICC) के नए चेयरमैन (Chairman) बने हैं। जिसके कारण उन्हें अपने सभी क्रिकेट संबंधित पोस्ट को छोड़ना पड़ा है। जय शाह बीसीसीआई (BCCI) के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के प्रेसिडेंट भी थे। जय शाह के आईसीसी में जाते ही, एसीसी ने अपने नए प्रेसिडेंट (New President) के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) को एसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान किया है कि शम्मी ने इस पद को संभाल लिया है।
शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोले के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों (protesting farmers) ने दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Farmer leader Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि कुछ किसानों के घायल होने के मद्देनजर हमने आज के लिए ‘जत्था’ वापस बुला लिया है. किसानों का कल जाने वाला जत्था अब परसों जाएगा. उन्होंने कहा कि परसों दोपहर 12 बजे एक बार फिर 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ेगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस के एसपी ने आज हमसे पूछा था कि किस स्तर की बातचीत आप केंद्र सरकार से चाहते हैं तो हमने उन्हें बता दिया है कि हम किसी केंद्रीय मंत्री और खास तौर पर केंद्र सरकार के कृषि मंत्री से बातचीत के लिए तैयार होंगे.
10. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने पर लगाई मुहर
केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए ‘पीएम श्री’ को लाया गया है. सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को ‘पीएम श्री’ स्कूलों के रूप में नामित किया गया है ताकि उन्हें अन्य स्कूलों के लिए एक मॉडल बनाया जा सके.’ कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण, रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.463 किलोमीटर के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी. यह कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा. कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved