ओटेवा. कनाडा (Canada) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इससे जहां रूस (Russia) के साथ चल रहे संघर्ष में यूक्रेन (Ukraine) की मदद होगी। वहीं, अपने देश की जनता (people) को भी सुरक्षित कर लेंगे। दरअसल, उसने गुरुवार को हमला करने वाले हथियारों के 324 मॉडलों (324 models) पर प्रतिबंध ( bans) लगाने का एलान किया। इन हथियारों को दुकानों से इकट्ठा करके यूक्रेन भेज दिया जाएगा।
35 साल पहले हुए नरसंहार की वर्षगांठ पर लिया फैसला
यह फैसला मॉन्ट्रियल में इकोले पॉलिटेक्निक में एक नारी-विरोधी हमले की 35वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर लिया गया। इस हमले में 14 महिलाओं की मौत हो गई थी। इस पूरी घटना ने लोगों पर गहरे निशान छोड़ दिए।
‘कोई परिवार फिर तबाह न हो’
जन सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि सामूहिक गोलीबारी में मारे गए लोगों की यादों का सम्मान करने के लिए बंदूक नियंत्रण पर कार्रवाई करना और इन भयानक अपराधों को करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों तक पहुंच को प्रतिबंधित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कनाडा में फिर से सामूहिक गोलीबारी से कोई समुदाय, कोई परिवार तबाह न हो।
ये फैसला हथियार रखने वालों के लिए चेतावनी
छह दिसंबर 1989 में इकोले पॉलीटेक्निक हमले में जिंदा बचीं नथाली प्रोवोस्ट लंबे समय से बंदूक नियंत्रण के लिए पैरवी कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं रो रही हूं, लेकिन मैं मुस्कुरा भी रही हूं क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के खतरनाक हथियार रखने वालों को एक मजबूत संकेत है कि सरकार कार्रवाई कर रही है।’
अमेरिका की तुलना में कम गोलीबारी की घटनाएं
कनाडा में गोलीबारी की घटनाएं संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में कम होती हैं। मगर, अपराध के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले एक दशक में देश में बंदूक अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है। सबसे हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2022 में 1,400 गोलीबारी की घटनाएं हुईं, या प्रति 100,000 लोगों पर 36.7 घटनाएं हुईं।
कनाडा ने 2020 में देश की अब तक की सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी के जवाब में हमला करने वाले हथियारों के 1,500 मॉडलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह एक ऐसी घटना है, जिसमें नोवा स्कोटिया प्रांत में 22 लोग मारे गए थे।
14500 बंदूकों को करना है जमा
गुरुवार की घोषणा के बाद कनाडा के लोग 1,800 से अधिक प्रकार के आग्नेयास्त्रों को खरीद, बेच या आयात नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि बैन लगाए जाने वाले मॉडलों की करीब 14500 बंदूकें अभी लोगों के पास हैं। उन्हें अगली साल की अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा। इसके तहत यह लोग बंदूकें वापस कर सकते हैं और उन्हें उसके बदले मुआवजा दिया जाएगा।
यूक्रेन की सहायता के लिए अहम कदम
रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि ओटावा बांटने वालों और बंदूक की दुकानों के साथ काम करेगा, जिनके पास ये हथियार स्टॉक में हो सकते हैं। इससे इन हथियारों को इकट्ठा करके कनाडा से बाहर निकालकर यूक्रेन पहुंचाया जाएगा। ताकि रूस के खिलाफ लड़ाई में इन हथियारों का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन को जो भी सहायता दे सकते हैं, वह उनकी जीत की दिशा में एक कदम है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved