• img-fluid

    9 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 09, 2024

    1. हरियाणा : भाजपा सरकार गिराने के लिए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने के लिए चौटाला तैयार

    हरियाणा (Haryana) के तीन निर्दलीय (Independent) विधायकों (MLA) का समर्थन कांग्रेस (Congress) को मिलने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) का कहना है कि सरकार को गिराने के लिए वह बाहर से समर्थन देने को तैयार है. वहीं, बागी विधायकों पर कार्रवाई करने तैयारी जेजेपी (JJP) कर चुकी है. बताया जा रहा है कि जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा तथा देवेंद्र बबली को नोटिस जारी किए गए हैं. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस समय बीजेपी की सरकार अल्पमत में हैं, अगर सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने से प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है. सीएम नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो उन्हें बहुमत पेश करना चाहिए. वह राज्यपाल से लिखित में आग्रह करेंगे कि दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, तीन समर्थन वापस ले चुके हैं. सरकार के पास 5 विधायक कम हो चुके हैं. ऐसे में राज्यपाल सरकार को बहुमत परीक्षा पास करने को कहें.

    2. मंत्री के भवन में भी नोटों का अंबार, चैंबर से नकद समेत कई दस्तावेज, कैश कांड नया खुलासा

    ठेकों में कमीशनखोरी (commission taking)और मनी लाउंड्रिंग (money laundering)के खिलाफ ईडी की कार्रवाई (ED action)तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। दो दिनों में 37 करोड़ रुपए से अधिक बरामदगी (seizure)के बाद ईडी टीम बुधवार करीब एक बजे मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव (PS) संजीव लाल को लेकर सचिवालय पहुंची। वहां ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कोषांग को पांच घंटे खंगाला। टीम को संजीव के चैंबर से नकद समेत कई दस्तावेज मिले। नेताओं द्वारा लिखे गए दर्जनों पैरवी पत्र भी मिले हैं। मंत्री कोषांग में ईडी ने बुधवार को पीएस संजीव लाल के चैंबर की गहन तलाशी ली। इस दौरान ड्रॉवर से 2.03 लाख नकद बरामद किए गए। इसमें 1.75 लाख रुपए पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों में थे, जबकि 28 हजार रुपए पांच-पांच सौ रुपए के पुराने नोटों की गड्डियों में थे। ईडी को पीएस ने बताया कि ये पैसे गिफ्ट के तौर पर ठेकेदारों से मिले थे। जिसे उसने ड्रॉवर में रख दिया था।

    3. बसपा प्रत्याशी ने परिणाम घोषित होने से पहले ही स्वीकारी हार, कहा- फिरोजाबाद का मुसलमान सैफई परिवार का गुलाम है

    यूपी (UP) की 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान (voting) संपन्न हुए। इसमें फिरोजाबाद की सीट भी शामिल है। हालांकि वोटिंग के एक घंटे बाद यहां से बसपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर (BSP candidate Chaudhary Bashir) ने अपनी हार स्वीकार कर ली। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के मुस्लिम ने हमें वोट नहीं दिया। अल्लाह से नहीं बल्कि सैफई परिवार से मुसलमान डरता है। बसपा प्रत्याशी का यह बयान सुर्खियों में है। फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी वशीर ने चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मतदान होने के बाद मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर सपा और भाजपा के मध्य है। बसपा प्रत्याशी ने कहा, ‘फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए मैंने खूब जनसंपर्क किया। मुस्लिमों को समझाया कि बसपा का परंपरागत वोट हमारे साथ है। इसलिए वह अपना मत देकर सहयोग करें अन्यथा पछताना पड़ेगा।’


    4. केजरीवाल और कविता के खिलाफ कल ED दायर कर सकती है सप्लीमेंट्री चार्जशीट

    शराब घोटाला (liquor scam) मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ED) शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और के कविता (K Kavita) के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर (Supplementary charge sheet filed) कर सकती है. ये सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है. केंद्रीय एजेंसी ने कविता को 15 मार्च और केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले उनकी हिरासत की मांग करते हुए सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि केजरीवाल शराब घोटाला मामले में प्रमुख साजिशकर्ता हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को नई शराब नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपए मिले है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपए की मांग की थी.

    5. ‘शरिया और कुरान से शासन करना चाहती है कांग्रेस’, अमित शाह का बड़ा दावा

    मुस्लिम आरक्षण (muslim reservation) को लेकर पूरे देश में इस समय माहौल गर्म है. बीजेपी (BJP) लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) को घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस देश में शरिया कानून (Sharia law) लागू करना चाहती है. इसी बीच आज (9 मई) तेलंगाना में रायगिरि की रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह लोग शरिया और कुरान (Quran) के आधार पर तेलंगाना (Telangana) में सरकार (Goverment) चलाना चाहते हैं. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘तेलंगाना में कांग्रेस ने 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण देकर SC, ST और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया है. मैं आज कह जाता हूं कि आप बीजेपी को 10 से ज्यादा सीटें जिताइए, हम मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके SC, ST और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएंगे.”

    6. देश में घटी हिंदुओं की आबादी, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और RJD को ठहराया जिम्मेदार

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भारत को इस्लामिक राज्य बनाने का प्रयास बनाना चाहते हैं। उन्होंने देश में हिंदुओं की आबादी कम होने के लिए भी कांग्रेस और आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसा हुआ है। गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘देश में हिंदू आबादी में तेजी से गिरावट आ रही है। देश जब आजाद हुआ तब हिंदुओं की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 88 प्रतिशत थी। यह अब 70 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मुस्लिम आबादी 1947 के सात फीसदी से बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है। यह सब कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हुआ। कांग्रेस और उसके सहयोगी तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से भारत को एक इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं।’’


    7. अमेरिका में हो रहे इजराइल विरोधी प्रदर्शनों से सतर्क हुआ ब्रिटेन, PM ऋषि सुनक ने दिया संदेश

    अमेरिका में छात्र इजराइल के विरोध में (Students in America protest against Israel) लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों को लेकर अब पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन भी सख्त है। अमेरिका में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर अब ब्रिटेन भी सतर्क हो गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश के विश्वविद्यालयों के प्रमुखों से आग्रह किया है कि वो इजराइल-हमास युद्ध से जुड़ी प्रतिक्रियाओं के कारण परिसरों में बढ़ रहीं यहूदी विरोधी पूर्वाग्रह से जुड़ी घटनाओं को रोकने और पढ़ाई में पैदा हो रहे व्यवधान को दूर करने की दिशा में काम करें। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि सुनक और उनके मंत्री विश्वविद्यालय के कुलपतियों से मिलेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी परिसरों में यहूदी विरोधी दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले पर पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

    8. प्रियंका गांधी ने हिंदू जनसंख्या में गिरावट वाली रिपोर्ट को बताया गलत

    प्रधानमंत्री (Prime Minister) की आर्थिक सलाहकार परिषद (economic advisory council) ने हाल ही में एक अध्ययन प्रकाशित किया जिसमें 1950 से 2015 तक विभिन्न देशों में धार्मिक जनसांख्यिकी (religious demographics) में बदलाव का विश्लेषण किया गया। “धार्मिक अल्पसंख्यकों का हिस्सा: एक क्रॉस-कंट्री विश्लेषण” नामक अध्ययन में कहा गया है 1950 से 2015 तक जनसांख्यिकी में परिवर्तन के निष्कर्षों के अनुसार, भारत की हिंदू बहुसंख्यक आबादी (Hindu majority population) में 65 साल की अवधि के दौरान 7.81 प्रतिशत की गिरावट (decline) देखी गई है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक सियासी हलचल तेज हो गयी है। कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस रिपोर्ट को लेकर हुए सवाल पर कोई खास प्रतिक्रिया ना देते हुए सवाल से किनारा कर लिया। भारत (India) की जनसंख्या पर प्रधानमंत्री पैनल की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। 1950 से 2015 तक हिंदू आबादी में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आने की रिपोर्ट सामने आने के बाद, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से जब इस पर एक सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।


    9. चौथे चरण में दिलचस्प होगा चुनाव, इन 21 सीटों पर कड़ा मुकाबला, यहां फेरबदल होने की संभावनाएं

    2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) के लिए अब तक 283 सीटों पर वोट डाले चुके हैं. अब भी चार चरण बाकी हैं. 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग (Voting on 96 seats in 10 states and union territories) होगी. चौथा चरण इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि इस फेज में होने वाली सीटों पर फेरबदल होने की बहुत संभावनाएं हैं. यानी, यहां ज्यादातर ऐसी सीटें हैं, जहां 2009 से किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. एक मीडिया की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने 21 ऐसी सीटों की पहचान की है, जहां उलटफेर हो सकता है. इनमें अमलापुरम, अनाकापल्ली, अनंतपुरम, बापटला, एलुरु, काकीनाडा, नरसापुरम, राजामुंदरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, खम्माम, श्रीनगर, मुंगेर, भोंगिर, सिंहभूम, आदिलाबाद, बर्दवान-दुर्गापुर, कालाहांडी और निजामाबाद शामिल हैं.

    10. हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, सूरज पाल अम्मू ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नाराजगी की बताई वजह

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका (Big blow to BJP in Haryana) लगा है. हरियाणा बीजेपी में राजपूत समाज के बड़े नेता सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) की राजपूत समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर ये फैसला लिया है. सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी की वजह बताई. पत्र में अम्मू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार द्वारा क्षत्रिय समाज के बारे में टिप्पणी करने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाना और उन्हें संरक्षण देने से मन दुखी है और इसी दुखी मन के साथ आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

    Share:

    अक्षय तृतीया: सशक्त राष्ट्र निर्माण का अद्भुत संदेश

    Fri May 10 , 2024
    – रमेश शर्मा परशुराम जी का अवतार भगवान नारायण का पहला पूर्ण अवतार है, जो सर्वाधिक व्यापक और प्रचंड है । संसार का ऐसा कोई कोना, कोई क्षेत्र या कोई देश ऐसा नहीं जहां भगवान परशुराम जी की स्मृति या चिह्न नहीं मिलते हों । उन्होंने शांति और मानवता की स्थापना के लिए पूरी पृथ्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved