• img-fluid

    हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, सूरज पाल अम्मू ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नाराजगी की बताई वजह

  • May 09, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका (Big blow to BJP in Haryana) लगा है. हरियाणा बीजेपी में राजपूत समाज के बड़े नेता सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) की राजपूत समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर ये फैसला लिया है.

    सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी की वजह बताई. पत्र में अम्मू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार द्वारा क्षत्रिय समाज के बारे में टिप्पणी करने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाना और उन्हें संरक्षण देने से मन दुखी है और इसी दुखी मन के साथ आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.


    जेपी नड्डा को लिखे पत्र में सूरज पाल अम्मू ने ये भी लिखा, “मैंने 34 साल तक पार्टी के लिए निस्वार्थ काम किया, उसके बावजूद कभी टिकट की अभिलाषा नहीं रखी, लेकिन साल 2014 के बाद से राजनीति में भी क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व कम किया जा रहा है. इसके अलावा कद्दावर नेताओं को भी पार्टी से दरकिनार किया जा रहा है.”

    करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “पद्मावत फिल्म की रिलीज के समय क्षत्रिय समाज के सम्मान को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे नौजवानों पर जबरन मुकदमे दर्ज कर हमारे हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने की कार्रवाई बीजेपी शासित प्रदेशों में की गई.” बता दें कि बीजेपी नेता और प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला पर राजपूत समाज के लिए टिप्पणी करने का आरोप है, जिसके बाद से राजपूत समाज की तरफ से बीजेपी के लिए नाराजगी की खबरें आ रही हैं. वहीं अब इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिला है, पार्टी के बड़े नेता ने अलविदा कह दिया है.

    Share:

    9 मई की 10 बड़ी खबरें

    Thu May 9 , 2024
    1. हरियाणा : भाजपा सरकार गिराने के लिए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने के लिए चौटाला तैयार हरियाणा (Haryana) के तीन निर्दलीय (Independent) विधायकों (MLA) का समर्थन कांग्रेस (Congress) को मिलने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved