
1. कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, CBI जांच का अनुरोध
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में दूषित कफ सिरप (Contaminated Cough Syrup) पीने के बाद बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में मंगलवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) में इन घटनाओं की अदालत की निगरानी में सीबीआई से जांच का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता विशाल तिवारी की ओर से दायर पीआईएल में बच्चों की मौत से संबंधित सभी लंबित प्राथमिकी और जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है। याचिका में किसी रिटायर न्यायाधीश की देखरेख में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या विशेषज्ञ समिति के गठन का आग्रह भी किया गया है ताकि मामले में निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। याचिका में दलील दी गई है कि अलग-अलग राज्यों की ओर से जांचें किए जाने के कारण जवाबदेही भी बंट गई है। इससे बार-बार चूक हो रही है और खतरनाक सिरप बाजार में पहुंच रहे हैं। अधिवक्ता ने पूरे देश में दूषित सिरप पर प्रतिबंध की मांग की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध से वैश्विक अर्थव्यवस्था में शुरू हुई उथल-पुथल के बीच भारत (India) की ब्रिटेन ( Britain) के साथ साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत होने की संभावना है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (PM) बनने के बाद सर किएर स्टार्मर (Keir Starmer ) बुधवार को पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे-अजित पवार और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका मुंबई में स्वागत किया। यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।पीएम मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे मुंबई में प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान स्टार्मर ने भारत-यूके विजन 2035 का समर्थन किया था। यह दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दिखाता है। मुंबई में दोनों नेताओं की बैठक में इसको लेकर अहम चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी करीब पौने दो बजे ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद करीब 2:45 बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) के छठें संस्करण में शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।
3. पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, PM को दी धमकी
बीते मई महीने में भारत (India) द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में अपना सबकुछ गंवाने वाले आतंकी तिलमिलाए हुए हैं और भारत में खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। इस बीच हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba- LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासूरी (Saifullah Kasuri) ने भारत को पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को खुली धमकी दी है। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कासूरी ही है और लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी सर्कल के तहत काम करता है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कासूरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत को कोसता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया गया है। कासूरी ने वीडियो में भारत पर “वॉटर टेररिज्म” करने का आरोप लगाया है। वहीं कासूरी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ का बदला भारत से लेने की धमकी दी। कासूरी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान में अनियंत्रित पानी छोड़कर बाढ़ लेकर आया है।
4. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आगाज, PM मोदी बोले- युवाओं ने संभाली टेक क्रांति की बागडोर
भारत (India) और एशिया (Asia) के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले के तौर पर पहचान रखने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आज आगाज हो गया है। आईएमसी 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज इस इवेंट का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया। पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी टेक क्रांति में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पहले फ्यूचर का मतलब अगला शतक या अगले 10-20 साल होते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि अब हम कहते हैं, “द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ।”
5. पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, बाइक हादसे में हुए थे गंभीर घायल
पंजाबी गायक (Punjabi singer) राजवीर जवंदा ( Rajveer Jawanda) का इलाज के दौरान निधन हो गया है। बुधवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बाइक एक्सीडेंट (bike accident) में घायल जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। 27 सितंबर को पंजाबी सिंगर जवंदा का पंचकूला के पिंजौर में बीएमडब्ल्यू बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। उनका अंतिम संस्कार कल जगरांव में होगा। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर सेक्टर-30 टी पॉइंट के पास बाइक से आ रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सांडों की लड़ाई की वजह से हादसे का शिकार हो गए थे। सिंगर बद्दी से पिंजौर आ रहे थे। अचानक सांड आगे आने पर उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और हाईवे पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राजवीर जवंदा को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। एक्सीडेंट के बाद से ही राजवीर लाइफ सपोर्ट पर थे।
6. पाकिस्तान सेना पर बॉर्डर के पास हुआ बड़ा अटैक, कर्नल-मेजर समेत 11 जवानों की मौत
पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) पर मंगलवार और बुधवार की रात बड़ा हमला (Major Attack) हो गया. तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) पाकिस्तान के इस अटैक में पाकिस्तान के 11 सैनिक (Soldier) मारे गए. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मारे गए सैनिकों में 2 अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना TTP के खिलाफ अफगानिस्तान बॉर्डर पर ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान मुठभेड़ हो गई. पाकिस्तानी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में TTP के 19 लड़ाके भी मारे गए हैं. दरअसल TTP के लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया. उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में पहले सड़क किनारे बम धमाके किए गए, इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी गई. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के दौरान आतंकियों को भी मार गिराया गया. पाकिस्तानी तालिबान के हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के दो अधिकारियों भी मारे गए. लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे, उनके साथ मेजर तय्यब रहत भी ऑपरेशन का हिस्सा थे.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह (Chief Marshal A.P. Singh) ने बुधवार (8 अक्टूबर) को कहा कि हमारे वीरों ने हर युग में इतिहास रचा है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध को भी याद किया. एयर चीफ मार्शल ने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का 93वें स्थापना दिवस के मौके पर यह भी कहा कि वायुसेना हर परिस्थिति में पहली प्रतिक्रिया देने वाली शक्ति रही है. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा, ”मुझे गर्व है कि मैं ऐसी वायुसेना का हिस्सा हूं जो न केवल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है बल्कि साहस और समर्पण में भी अतुलनीय है. हमारे वायुसेना के वीरों ने हर युग में इतिहास रचा है. 1948, 1971, 1999 के युद्ध हों या फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक और हालिया ऑपरेशन सिंदूर, हर बार भारतीय वायुसेना ने देश की रक्षा और सम्मान की नई मिसाल कायम की है.”
8. PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत विकसित किया गया है. मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में शामिल किया जा सके.
2025 का नोबेल प्राइज (Nobel Prize) इन केमिस्ट्री तीन दिग्गज वैज्ञानिको (Great Scientists Chemistry)- प्रोफेसर सुसुमु कितागावा (जापान), रिचर्ड रॉबसन (ऑस्ट्रेलिया) और ओमर एम. यागी (अमेरिका) को दिया गया है. इन वैज्ञानिकों ने ‘मेटल-ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स’ (Metal-Organic Frameworks) पर काम कर के केमिस्ट्री की दिशा बदल दी. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम में इसका ऐलान किया और बताया कि तीनों वैज्ञानिकों को 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन (करीब 8.7 लाख पाउंड) की प्राइज मनी दी जाएगी. तीनों वैज्ञानिकों ने मिलकर यह दिखाया कि कैसे अलग-अलग मॉलिक्यूल्स को एक खास तरीके से जोड़कर एक ऐसी संरचना बनाई जा सकती है जिसमें मॉलिक्यूल्स के बीच काफी खाली जगह यानी ‘पोर्स’ रहती है. इन पोर्स के जरिए गैसें या अन्य केमिकल्स आसानी से गुजर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कफ सिरप (Cough syrup) पीने के बाद किडनी फेल होने से अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के अलावा पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छिंदवाड़ा आएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं. राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं और कल (9 अक्टूबर) वापस आते ही रायबरेली के अलावा छिंदवाड़ा जा सकते हैं, जहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई थी और छिंदवाड़ा में अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved