बड़ी खबर

15 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. चीनी लोन ऐप कंपनियों के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की छापेमारी

भारत (India) में व्यापार कर रही चीनी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिंकजा कसता जा रहा है। बुधवार को ईडी ने कुछ भुगतान सेवा मंच (गेटवे) और अन्य कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नए सिरे से छापेमारी (raid) की है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, यह कार्रवाई चीनी व्यक्तियों की ओर से नियंत्रित ऐप के जरिए तुरंत लोन देने वाली कंपनियों की ओर से कथित वित्तीय अनियमतितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले(money laundering cases) में की गई है। कुछ पेमेंट गेटवे ऑपरेटरों से जुड़े परिसरों और ऋण ऐप लेनदेन में लगी कुछ कंपनियों और लगभग तीन राज्यों में ऑपरेटरों की तलाशी ली जा रही है। पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई उसी मामले से जुड़ी है जिसमें एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में तलाशी ली थी।

 

2. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) की कार का राजधानी कीव में एक्सीडेंट (Accident) हो गया लेकिन इस दुर्घटना में उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है. जेलेंस्की का काफिला कीव में जा रहा था तभी एक गाड़ी से उनकी कार टकरा गई. उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हालांकि इस दुर्घटना में राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं हुए. जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की के प्रवक्ता निकिफोरोव ने स्थानीय समयानुसार 1:22 बजे फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि कीव में एक यात्री कार यूक्रेन के राष्ट्रपति की कार और एस्कॉर्ट वाहनों से टकरा गई. राष्ट्रपति के साथ चल रहे डॉक्टरों ने यात्री कार के चालक को इमरजेंसी सहायता दी और उसे एम्बुलेंस में भेज दिया गया. कार की टक्कर के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की जांच की. उनको कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई. पुलिस अफसर इस दुर्घटना की सभी परिस्थितियों की जांच करेंगे.

 

3. WHO प्रमुख ने जताई उम्मीद, कहा- कोरोना वायरस महामारी का अंत करीब है

कोरोनो वायरस महामारी (COVID-19) के तीन साल पूरे होने से कुछ ही महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने उम्मीद जताई कि इस घातक महामारी का अंत अब करीब है. उन्होंने बुधवार को कहा कि दुनिया कभी भी इस बीमारी के खात्मे के लिए इससे बेहतर स्थिति में नहीं दिखी है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इस वायरस (virus) से निपटने के लिए सभी देशों से अपने प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया, जो दुनिया भर में अब तक 65 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है. जानकारी के मुताबिक, WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम महामारी को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे. हम अभी वहां पहुंचे नहीं हैं, लेकिन अंत करीब है.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘लेकिन दुनिया को ‘इस मौके का फायदा उठाने’ के लिए कदम उठाने की जरूरत है. अगर हम अभी इस अवसर का लाभ नहीं उठाते हैं, तो हमारे सामने और अधिक वेरिएंट्स, अधिक मौतें, अधिक व्यवधान और अधिक अनिश्चितता का खतरा होगा.’

 


 

4. अब गुलाम नबी आजाद को मिली आतंकी संगठन से धमकी

कांग्रेस से अलग होने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अगले कुछ दिनों में नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही वे पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उन्‍हें आतंकी संगठन द्वारा धमकी (threat by terrorist organization) भी मिलने लगी है। कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंट फ्रंट यानी टीआरएफ की तरफ से यह धमकी दी गई है। आतंकी संगठन ने धमकी का पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया है। आतंकी संगठन ने पोस्टर जारी करके कहा कि गुलाम नबी आजाद की जम्मू कश्मीर की राजनीति में आमद यानी एंट्री एकदम से नहीं हुई है। यह एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। जिसे उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस मे रहते हुए तय किया। आतंकी संगठन ने कहा कि आजाद की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बंद दरवाजों में मीटिंग भी हुई है।

 

5. दक्षिण कोरिया ने Google-Meta पर लगाया 571 करोड़ का जुर्माना, यूजर्स की निजता के उल्लंघन पर कार्रवाई

तमाम सख्त कानूनों और नियमों के बावजूद अमेरिकी टेक कंपनियां (american tech companies) निजता का उल्लंघन करके यूजर्स का डाटा स्टोर करने से बाज नहीं आ रही हैं। इन पर लगाम लगाते हुए बुधवार को दक्षिण कोरिया सरकार ने गूगल और मेटा पर 10 हजार करोड़ वोन (571 करोड़ रुपये) का भारी जुर्माना लगाया है। दोनों टेक कंपनियों को नागरिकों की निजी जानकारियां संरक्षित रखने के लिए बने निजता कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया। कोरिया के निजी सूचना संरक्षण आयोग के बयान के अनुसार, दोनों अमेरिकी टेक कंपनियों ने कोरियाई नागरिक कौन सी वेबसाइटें और एप्लीकेशन उपयोग कर रहे हैं, उन पर क्या-क्या गतिविधियां कर रहे हैं जैसी निजी जानकारियों को जमा किया। इनके आधार पर नागरिकों को विज्ञापन दिए गए।

 

6. लखीमपुर हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा, इस वजह से हत्‍या कर पेड़ से लटकाए शव

लखीमपुर खीरी जनपद (Lakhimpur Kheri District) के निघासन कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों की मौत मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी लड़कियों को बहला-फुसलाकर खेत में लेकर गए थे. जहां उनकी मर्जी के बगैर उनसे शारीरिक संबंध बनाया गया और फिर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके बाद दोनों के शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार सभी 6 आरोपी आपस में दोस्त हैं. एक आरोपी छोटू जो मृतक बहनों के पड़ोस में रहता है, उसी के माध्यम से दोनों लड़कियों की जान-पहचान आरोपियों से हुई थी. बुधवार दोपहर को तीन आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए थे. जहां जुनैद और सोहैल ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया. रेप के बाद जब दोनों बहनों ने शादी का दबाव डाला तो आरोपियों ने उनके दुपट्टे से ही गला घोटकर उनकी हत्या कर दी. फिर शव को पेड़ से लटकाकर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई. उन्हें पेड़ से लटकाने में जुनैद और सोहेल का साथ हाफिजुल, आरीफ और करीमुद्दीन ने दिया.

 


 

7. सलमान खान को मारने का ब‍िश्‍नोई गैंग ने बनाया था प्‍लान B, दो बार चूके शूटर्स

सिद्दू मूसेवाला का मर्डर (Siddu Moosewala Murder) करने से पहले कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) ने सुपर स्‍टार सलमान खान (Salman Khan) को मारने का प्‍लान B तैयार क‍िया था. सलमान खान को मारने के ल‍िए लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग ने जो प्लान B तैयार क‍िया था उसका पूरा कच्चा चिट्ठा हाथ लगा है. इस पूरे प्‍लान बी में आखिर सलमान खान को मारने की क‍िस तरह की योजना तैयार की गई थी उसका पूरा खुलासा क‍िया जा रहा है. इस बीच देखा जाए तो खुद सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ये प्लान B हैरान कर देगा. दरअसल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस ब‍िश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था.

 

8. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष दर्जा, मिशन 2024 पर नीतीश का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग दोहराते हुए आज यानी गुरुवार को पटना में कहा कि अगर केंद्र में हमारी (गैर-बीजेपी दल) सरकार बनती है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसा न होने की कोई वजह नहीं दिखती. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका मिलता है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. ऐसी कोई वजह नहीं है कि यह नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने कहा कि हमने लगातार मांग की, मगर केंद्र सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी. अगर बिहार को यह दर्जा मिल गया होता तो और विकास होता.

 


 

9. नए चीफ जस्टिस के बनाए सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट बेंच ने जताई नाखुशी, कमी भी बताई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक बेंच ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित की ओर से लाए गए केसों की लिस्टिंग के नए सिस्टम पर नाखुशी जाहिर की है। यूयू ललित ने नए सिस्टम की शुरुआत की है, जिससे सालों से लंबित केसों को तेजी से निपटाया जा सके। लेकिन अदालत की एक बेंच ने एक केस की सुनवाई के दौरान इस सिस्टम से नाखुशी जताई। जस्टिस संजय किशन कौल की लीडरशिप वाली तीन जजों की बेंच ने एक केस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘नया लिस्टिंग सिस्टम मामलों की सुनवाई के लिए पर्याप्त समय नहीं देता है। जैसा कि मौजूदा मामले में हो रहा है क्योंकि दोपहर के सेशन में कई मामले लंबित हैं।’ बेंच ने जिस मामले को लेकर यह टिप्पणी की है, अब उसकी अगली सुनवाई के लिए 15 नवंबर की तारीख तय की है।

 

10. पुतिन पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे

करीब छह माह से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर एक जानलेवा हमला हुआ है. जब वो अपने घर के पास थे तभी उनके काफिले का रास्ता रोक उन पर हमला किया गया. हालांकि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा (President’s Security) में लगे कई कर्मचारी सस्पेंड हो गए हैं. ये पहली बार नहीं है, जब पुतिन पर इस तरह का जानलेवा हमला (Shots fired) हुआ हो. साल 2017 में उन्होंने खुद ये जानकारी दी थी कि किस तरह 5 जानलेवा हमलों में उनकी जान बाल-बाल बची है. राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की कार का अगला बांया पहिया किसी चीज से बेहद जोर से टकराया. वह अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर ही थे, तभी उनकी सुरक्षा में लगी एक कार का रास्ता एंबुलेंस ने रोक लिया. जबकि अचानक से आई बाधा की वजह से दूसरी सुरक्षा कार भटक गई. हालांकि रूस मे मीडिया पर कड़ी पहरेदारी है, ऐसे में पुतिन पर ये हमला कब हुआ, इसकी साफ-साफ जानकारी नहीं है. लेकिन यूरोवीकली का कहना है कि पुतिन पर हमले की संभावनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए वह डिकॉय मोटरकेड में सफर करते हैं.

Share:

Next Post

स्वर्ण रेखा पर प्रथम चरण के साथ ही होगा एलीवेटेड रोड़ के द्वितीय चरण का कार्य : गड़करी

Thu Sep 15 , 2022
ग्‍वालियर। केंन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने ग्वालियर में मध्यप्रदेश के लिये सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने घोषणा की कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड रोड़ (elevated road on swarna rekha river) के प्रथम चरण के साथ ही दूसरे चरण […]