विदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

कीव । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) की कार का राजधानी कीव में एक्सीडेंट (Accident) हो गया लेकिन इस दुर्घटना में उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है. जेलेंस्की का काफिला कीव में जा रहा था तभी एक गाड़ी से उनकी कार टकरा गई. उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हालांकि इस दुर्घटना में राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं हुए.

जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की के प्रवक्ता निकिफोरोव ने स्थानीय समयानुसार 1:22 बजे फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि कीव में एक यात्री कार यूक्रेन के राष्ट्रपति की कार और एस्कॉर्ट वाहनों से टकरा गई. राष्ट्रपति के साथ चल रहे डॉक्टरों ने यात्री कार के चालक को इमरजेंसी सहायता दी और उसे एम्बुलेंस में भेज दिया गया. कार की टक्कर के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की जांच की. उनको कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई. पुलिस अफसर इस दुर्घटना की सभी परिस्थितियों की जांच करेंगे.


यूक्रेन में युद्ध एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है. जिसमें यूक्रेन की सेना ने रूसी सैनिकों को पूर्व के इलाकों से खदेड़ दिया है. जो पूरे डोनबास इलाके पर कब्जा करने के लिए क्रेमलिन की महत्वाकांक्षा को गंभीर चुनौती देता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन की सेना ने 6 महीने के बाद रूस के कब्जे से रणनीतिक महत्व के इजियम शहर को मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली है. शनिवार को यूक्रेन की सेना ने इजियम शहर में प्रवेश किया. ये एक बड़ी सैनिक जीत से भी अधिक महत्व रखने वाली घटना साबित हो सकती है. इससे साफ है कि रूस की सेना ने पिछले 6 महीनों में जिन इलाकों पर कब्जा कर रखा है, अब उसको उन पर अपना कंट्रोल बनाए रखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यूक्रेन की सेना तेजी से उन पर जवाबी हमला कर रही है.

Share:

Next Post

WHO प्रमुख ने जताई उम्मीद, कहा- कोरोना वायरस महामारी का अंत करीब है

Thu Sep 15 , 2022
जिनेवा । कोरोनो वायरस महामारी (COVID-19) के तीन साल पूरे होने से कुछ ही महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने उम्मीद जताई कि इस घातक महामारी का अंत अब करीब है. उन्होंने बुधवार को कहा कि दुनिया कभी भी इस बीमारी के खात्मे के लिए इससे बेहतर स्थिति में नहीं दिखी है. […]