देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 108 नये मामले, 107 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 108 नये मामले (108 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 107 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 558 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 80 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,906 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 108 पॉजिटिव और 5,798 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 62 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.8 रहा। नये मामलों में भोपाल में 28, इंदौर में 18, नर्मदापुरम में 13, ग्वालियर में 9, रायसेन और उज्जैन में 6-6, नरसिंहपुर और खंडवा में 5-5, जबलपुर में 4, सागर में 3, गुना, मंडला और राजगढ़ में 2-2 तथा बैतूल, दतिया, डिंडौरी, हरदा और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 34 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,764 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 26 हजार 717 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,52,558 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,41,095 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 107 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 698 से बढ़कर 699 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 26 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 18 अगस्त को शाम छह बजे तक 51 हजार, 946 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 80 लाख, 69 हजार 463 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

श्रीलंका के हालात से दुनिया के देशों को लेना होगा सबक

Fri Aug 19 , 2022
– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अव्यावहारिक योजनाएं और जिद किस तरह से किसी देश को रसातल में ले जा सकती है, इसका ताजातरीन उदाहरण श्रीलंका में देखा जा सकता है। पूर्ववर्ती सरकार की जैविक खेती की जिद ने ऐसा संकट खड़ा किया कि श्रीलंका आज दोराहे पर खड़ा हो गया। दरअसल श्रीलंका की पूर्व सरकार […]