आचंलिक

ओलों की मार से 11 ग्राम हुए प्रभावित, कलेक्टर के साथ विधायक प्रभावित ग्रामों का लिया जायजा

  • चिंता ना करें किसान जब तक शिवराज सिंह चौहान है-हरि सिंह सप्रे

सिरोंज। सोमवार को ओलावृष्टि होने के कारण विकासखड के 11 ग्रामों में किसानों की धनिया सरसों की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई है गेहूं चने की फसल में भी नुकसान होने की बात सामने आ रही है । पीडि़त किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन विधायक हरि सिंह सप्रे ने देते हुए कहा कि किसान भाई किसी भी तरह की चिंता ना करें जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है उन्हें घबराने और डरने की कोई जरूरत नहीं है जितने भी किसानों की फसल ओलावृष्टि के कारण खराब हुई है। उनको उचित मुआवजा राशि के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलवाया जाएगा पूरी ईमानदारी के साथ सर्वे का काम होगा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मंगलवार को इन्होंने किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें मरहम लगाते हुए कहा कि पूरा प्रशासनिक अमला सर्वे के काम में जुटा हुआ है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार संतोष विटोलिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भगत सिंह रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवा सिंह रघुवंशी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पटवारी, आर आई आदि भी इनके साथ मौजूद रहे उन्होंने भी जितने भी ग्रामों में ओले गिरे हैं उन गांव का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तत्काल सर्वे करके नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश भी कलेक्टर के द्वारा एसडीम तहसीलदार को देते हुए कहा कि सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए साथ ही कई किसान अपनी बर्बाद फसल लेकर इनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें सर्वे के बाद मुआवजा मिलेगा सर्वे टीम भी गठित करने के निर्देश दिए हैं।


वही विधायकों, कलेक्टर एवं अधिकारियों को किसान अपनी बर्बाद फसल दिखाते हुए बोले कि ओले इतने अधिक बड़े थे कि जरा सी ही देर में उन्होंने हमारी साल भर की मेहनत को चौपट कर दिया कुछ भी नहीं बचा है, धनिया ,सरसों की फसल में इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि लागत भी किसानों की नहीं मिलेगी कई किसानों के खेतों की फसल तो जमीन में मिल गई है। इसके अलावा गेहूं की फलियां भी टूट कर गिर गई है चने की फसल में भी कई ग्रामों में नुकसान हुआ है। विकासखंड के ग्राम इकौदिया, बनिया ढाना, चंद ढाना, देहरी, इकलौद, बेरखेड़ी, सब्दलपुर सहजादपुर , हारू खेड़ी नेकान, आदि ग्रामों में ओले गिरने के कारण फसलें चौपट हो गई है । इन ग्रामों के किसानों का कहना है कि हम तो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। ओले चने के बराबर से लेकर बेर के बराबर गिरने के कारण फसलों में कुछ भी नहीं बचा है कई किसानों की तो कटी हुई फसल भी ओलावृष्टि अधिक होने के कारण खराब हो गई है। पीडि़त किसान पप्पू रघुवंशी ने बताया कि मेरी धनिया की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है ओले इतनी ज्यादा गिरे की खेत में कटाई भी नहीं कर पाएंगे इस तरह के हालात अधिकांश किसानों के खेतों में बने हुए हैं इनके चेहरों पर रौनक नहीं है इनकी नींद उड़ गई है कई किसानों की चिंता इतनी ज्यादा बड़ी है कि उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। पीडि़त किसानों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक के द्वारा दिया गया है। अब देखना है कि किसानों को नुकसान का कितना मुआवजा कितने जल्दी मिल पाएगा वैसे सरसों एवं धनिया में 40 से 50 नुकसान होने की बात प्रशासन के द्वारा कही जा रही है। दूसरी ओर अन्य फसलों में 10 से 25 परसेंट नुकसान होने की बात प्रशासन कर रहा है वास्तविक रिपोर्ट तो सर्वे के बाद ही सामने आएगी।

इनका कहना है
विकासखंड के 11 गांव प्रभावित हुए हैं सर्वे दल गठित करके सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं । उसके बाद पीडि़त किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
एसडीएम प्रवीण प्रजापति

Share:

Next Post

होली मनी उत्साह के साथ..अब पंचमी का इंतजार

Thu Mar 9 , 2023
कल धुलेंडी पर समाजों की गेर निकली-एसपी ने घोड़े पर सवार होकर देखी सुरक्षा व्यवस्था-शांति रही उज्जैन। धुलेंडी पर्व पर नगर में शांति रही और पिछले दिनों शांति समिति की बैठक हुई थी जिसमें सभी पर्व सौहाद्र्र के साथ मनाने की अपील की गई थी। कल अधिकारियों ने भी विभिन्न पाइंट पर जाकर चैकिंग तथा […]