भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 1181 नये मामले, 13 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1181 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 23 हजार 578 और मृतकों की संख्या 3404 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-427, भोपाल-219, ग्वालियर-46, जबलपुर-47, रतलाम-29, सतना-21, बालाघाट-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 27,331 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1181 पॉजिटिव और 26,150 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 97 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,22,397 से बढ़कर 2,23,578 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 48,697, भोपाल 35,907, ग्वालियर, 15,303, जबलपुर 14,809, खरगौन 4626, सागर 4640, उज्जैन 4314, रतलाम-3947, धार-3541, रीवा-3505, होशंगाबाद 3392, शिवपुरी-3372, नरसिंहपुर 3296,  विदिशा-3241, मुरैना 3144, बैतूल 3078, सतना-2974, शहडोल 2841, बालाघाट-2826, नीमच 2769, छिंदवाड़ा 2573, दमोह-2490, सीहोर-2523, बड़वानी 2511, देवास 2545, मंदसौर 2438, रायसेन-2250, राजगढ़-2142, खंडवा 2120, झाबुआ 2110, कटनी 1995, अनूपपुर 1952, हरदा 1925, छतरपुर 1895, सीधी 1838, दतिया 1725, सिंगरौली 1765, शाजापुर 1576,  सिवनी 1411, भिण्ड 1416, श्योपुर 1327, गुना-1322, टीकमगढ़ 1182, अलीराजपुर 1157, उमरिया 1158, मंडला-1127, अशोकनगर-1003, पन्ना 964, डिंडौरी 919, बुरहानपुर 830, आगरमालवा 587 और निवाड़ी 580 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, ग्वालियर के दो और भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, छिंदवाड़ा, खंडवा व बुरहानपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3391 से बढ़कर 3404 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 811, भोपाल 541, उज्जैन 101, बुरहानपुर 27, खंडवा 60, जबलपुर 229, खरगौन 83, ग्वालियर 188, धार 52, मंदसौर 29, नीमच 36, सागर 145, देवास 26, रायसेन 42, होशंगाबाद 56, सतना 41, आगरमालवा 10, झाबुआ 24, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 20, छिंदवाड़ा 40, सीहोर 48, उमरिया 16, रतलाम 73, बड़वानी 22, मुरैना 26, राजगढ़ 57, श्योपुर 12, टीमकगढ़ 27, रीवा 33, गुना 22, हरदा 30, कटनी 16, सीधी 12, शिवपुरी 28, अलीराजपुर 13, भिंड 09, बैतूल 66, नरसिंहपुर 27, सिवनी 11, सिंगरौली 26, छतरपुर 32, विदिशा 57, दमोह 73, बालाघाट 11, अनूपपुर 14, शहडोल 30, निवाड़ी 02,मंडला 09, डिंडौरी 01 और पन्ना के चार व्यक्ति हैं। 

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,07,337 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1278 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 12,837 हैं। 

Share:

Next Post

देश में बढ़ता हुआ कुपोषण और मोटापा है चिंता का कारण जानिए NFHS की रिपोर्ट के बारे में

Mon Dec 14 , 2020
नई दिल्‍ली। नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे (NFHS) की पांचवीं रिपोर्ट के अनुसार ,उम्र के हिसाब से कम लंबाई वाले राज्यों की सूची में बिहार ने टॉप किया है. बिहार में यह 48.3 फीसदी सन 2015-16 में थी ,जो कि अब 42.9 फीसदी हो गई. इसमें दूसरे स्‍थान पर गुजरात और तीसरे पर कर्नाटक है. वहीं कम […]