इंदौर न्यूज़ (Indore News)

130 साल पुराने मिशन अस्पताल का हुआ जीर्णोद्धार, कल शुभारंभ

 


इन्दौर। छावनी (Cantonment) में स्थित 130 साल पुराने मिशन अस्पताल (Mission Hospital) को जीर्णोद्धार (Renovation) के बाद कल से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही अगले चरण में यहां ऑपरेशन थियेटर (Operation Theatre) और ओपीडी (OPD) का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।


फिलहाल यहां 24 ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) कोरोना (Corona) से निपटने के लिए रखे गए हैं तो 8 आईसीयू बेड (ICU Bed) वेंटिलेटर सुविधा के साथ गंभीर मरीजों के लिए रखे हैं। इसके साथ ही 14 प्रायवेट वार्ड के साथ-साथ ओपीडी, पेथॉलाजी लैब एवं अल्ट्रो सोनोग्राफी की सुविधा यहां नाममात्र के शुल्क पर दी जा रही है। क्रिश्चियन अस्पताल (Christian Hospital) के प्रशासक सुरेश कार्लटन ने बताया कि मिशन अस्पताल की स्थापना आज से 130 साल पहले गरीबों के इलाज के लिए की गई थी और आज भी यहां नाममात्र के शुल्क पर इलाज किया जा रहा है। यहां अधिकांश निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इलाज कराने आते हैं और गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। इसी को देखते हुए जीर्णोद्धार किया गया है। इसके साथ ही आने वाले समय में यहां ऑपरेशन थियेटर (Operation Theatre) और ओपीडी (OPD) को भी नवीनीकृत किया जाना है। कल इसका शुभारंभ चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के राइट रेव्ह पीसी सिंह एवं भोपाल धर्मप्रांत के अध्यक्ष मनोज चारण द्वारा किया जाएगा।

Share:

Next Post

शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरू, जानिए किन अन्य प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Tue Aug 3 , 2021
भोपाल: शिवराज सरकार (Mp government) अब अवैध शराब को लेकर कड़ा कानून बनाने जा रही है. जिसे लेकर आज होने वाली कैबिनेट (Shivraj Cabinet Meeting) की बैठक इस प्रस्तार पर विस्तार से चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक सुबह 11:30 बजे होगी. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके […]