विदेश

इस देश में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य किया


तेल अवीव । इजरायल (Israel) में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय (Israeli Ministry of Health) ने एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की।

वक्तव्य के मुताबिक 20 दिसंबर से इजरायल में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। इसके मद्देनजर दुनिया के सभी देशों को रेड जोन में रखा गया है। यह मायने नहीं रखता कि किसी देश में कोरोना की कैसी स्थिति है।

ऐसे देश जहां कोरोना वायरस का संक्रमण कम है और वहां से यदि इजरायली नागरिक स्वदेश लौटते हैं तो उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन में नहीं रहना होगा, लेकिन उन्हें 26 दिसंबर से पहले स्वदेश लौटना होगा। इससे पहले केवल रेड जोन की श्रेणी वाले देशों से ही आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के क्वारंटीन की अवधि को अनिवार्य बनाया गया था।

गौरतलब है कि इजरायल में दिसंबर की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर रात में कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की गयी थी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इजरायल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3074 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,72,886 हो गयी है।

Share:

Next Post

Vivo X60 Series के दमदार स्‍मार्टफोन जल्‍द होंगें लांच, इन फीचर्स का हुआ खुलासा

Sun Dec 20 , 2020
Vivo X60 Series के Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्‍मार्टफोन को लॉन्च से पहले कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन्स के कलर वेरियंट्स और रैम व स्टोरेज का पता चला है। अभी हैंडसेट्स की कीमतों का पता नहीं चला है लेकिन इनमें 5nm फ्लैगशिप चिपसेट […]