इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अस्पतालों में बचे 15 दिनों के मरीज


– 15 दिन में आए 3160 पॉजिटिव मरीज, अस्पतालों में भर्ती है 3240
– 10 दिन बाद होती है जांच…तीन-चार दिन बाद आती है रिपोर्ट…उसके बाद ही ठीक होकर हो पाते हैं डिस्चार्ज
इन्दौर। कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या देखी जाए तो पिछले 15 दिनों में जितने पॉजिटिव मरीज शहर में मिले हैं, उनका ही इलाज अस्पतालों में चल रहा है। 15 दिन में 3 हजार 160 मरीज मिले और कल रात तक अस्पताल में 3 हजार 240 मरीज भर्ती थे। देखा जाए तो भर्ती होने के 10 दिनों के बाद मरीज की फिर जांच की जाती है और उसकी रिपोर्ट तीन-चार दिन में आती है। उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। अभी तक 8 हजार 610 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं, उसको लेकर चिंता तो हो रही है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इनका इलाज भी हो रहा है और इन्हें निर्धारित अवधि में डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। गंभीर हालत में वे ही मरीज पहुंचते हैं, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 6 हजार 880 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवाए जा चुके हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है और उसमें भी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों में ऐसे मरीजों को भी शामिल किया जा रहा है, जो एसिप्टोमेटिक हैं।

Share:

Next Post

जापान के प्रधान मंत्री शिंजो आबे दे सकते है इस्तीफा

Fri Aug 28 , 2020
टोक्यो। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है। लंबे समय तक सेवा देने वाले नेता स्वास्थ्य की स्थिति के बिगड़ने के कारण सरकार को समस्याओं से बचना चाहते है।आबे वर्षों से अल्सरेटिव कोलाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, 2012 में कार्यालय लौटने पर नई दवा की मदद से […]