इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 8940 हुए, नए 1852


इंदौर। 15 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1852 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11209 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9244 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 165124 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 96 है। आज 1 म्रत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1398 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 8940 हो गई है।


463 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 154786 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

जबलपुर में नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार का प्रयास, मामला दर्ज

Sat Jan 15 , 2022
जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम गोबरा स्कूल (Village Gobra School under Belkheda Police Station) जा रही रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर बलात्कार की कोशिश की गई, नाबालिग की चीख सुनकर एक महिला पहुंच गई, जिसे देख आरोपित भाग निकला। नाबालिग ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर पुलिस […]