बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 15 नये मामले, 20 संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 20 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 704 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,512 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 76,879 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 15 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,704 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 3, इंदौर के 4, ग्वालियर और शिवपुरी के दो-दो तथा जबलपुर, खरगौन, सिंगरौली और विदिशा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या पांच दिन से 10,512 पर स्थिर है।

 

प्रदेश में अब तक कुल 1,37,08,788 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,704 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,007 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 20 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 185 है।

 

Share:

Next Post

देश में Bird flu से 11 साल के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

Thu Jul 22 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक (Bird flu also knocked) दे दी है। बर्ड फ्लू से देश में 11 साल के एक बच्चे की मौत (Death of an 11 year old child) हो गई है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा में बर्ड फ्लू […]