बड़ी खबर

देशभर में Corona Virus के 16,488 नए मामले सामने आए, 113 लोगों की मौत

नयी दिल्ली। देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 मामले आए। संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,56,938 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

Share:

Next Post

प्रतिबंध के बावजूद जानलेवा मछली इंदौर में बिकी

Sat Feb 27 , 2021
शहर के आसपास के तालाबों में चोरी-छिपे मछलीपालन का काम शुरू तो कुछ स्थानों पर ऑर्डर पर मिली मछलियां इन्दौर, राजेश मिश्रा। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इंदौर शहर में जानलेवा मांगूर मछली (Mangur fish) बिकने आ गई है। शहर के आसपास के तालाबों में चोरी-छिपे मछलीपालन (fisheries)का काम शुरू […]