इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदाता सूची में एक ही मतदाता के 18 नाम


रोज मतदाता सूची में निकल रही गड़बड़ी, कई मतदाताओं के डबल नाम
इन्दौर। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण 25 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। समय बढ़ाने को लेकर भाजपा नेताओं ने मांग की थी और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश में सरकार होने का फायदा उठाकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की और वार्डों में कई नाम अपने हिसाब से जुड़वाए। अंतिम तारीख बढऩे के बाद भाजपा संगठन ने अपने बूथ स्तर के पदाधिकारियों को मतदाता सूची की बारीकी से जांच करने और जहां भी गड़बड़ हो उस पर आपत्ति लेने के लिए कहा है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी-बड़ी खामी निकल रही है। भाजपा चुनाव आयोग प्रकोष्ठ के नगर संयोजक मनोहर मेहता को सभी वार्डों की गड़बडिय़ों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति लगाने की जवाबदारी दी है। एक नंबर विधानसभा के एक नंबर वार्ड में शेख इब्राहिम का नाम और फोटो 18 तो कविता पति राजेश का 20 बार लिखा गया है। वहीं कुछ सूची में दो-दो जगह मतदाताओं के नाम हैं। 5 नंबर विधानसभा के कई बूथों पर भी मतदाता सूची में गड़बडिय़ां हैं, जिसको लेकर आपत्ति लगाई गई है।

Share:

Next Post

सबइंजीनियरों सेे कारें वापस लीं, जीपें आवंटित की

Wed Jul 15 , 2020
ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर झोनलों पर अटैच किराए के 50 से ज्यादा जेसीबी-डम्पर हटाए इन्दौर। नगर निगम कमिश्नर ने पिछले दिनों झोनलों पर अटैच किए गए किराए के जेसीबी, डम्पर और अन्य संसाधन हटाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते अब तक ऐसे 50 से ज्यादा वाहन हटाए जा चुके हैं। इसके अलावा झोनलों पर […]