खेल बड़ी खबर

19 सितम्बर से शुरू होगा आईपीएल, 53 दिन में होंगे कुल साठ मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गवर्निंग काउंसिल ने मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक कराने का फैसला किया। बीसीसीआई के अनुसार, टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से होंगे। चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो टाइटल स्पॉन्सर बनी रहेगी। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। कई गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा। इस कारण टूर्नामेंट को दो दिन आगे बढ़ाया गया है।

दर्शकों की एंट्री को लेकर बताया गया है कि ‘‘यह बहुत अच्छा होगा कि टूर्नामेंट में कुछ दर्शकों को इजाजत मिल सके। फिलहाल, हमारे लिए खिलाड़ियों समेत अन्य लोगों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। फैंस की एंट्री को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड ईसीबी से बात करेंगे, इसके बाद ही कुछ फैसला होगा।। आईपीएल के लिए खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। हमें उम्मीद है कि दूसरे मंत्रालय (गृह और विदेश) से भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। टूर्नामेंट में कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानि टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेगी।

Share:

Next Post

आईपीएल के साथ यूएई में वुमेंस टी-20 चैलेंज सितंबर में

Mon Aug 3 , 2020
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि सितंबर के शुरुआत में यूएई में होने वाले आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 चैलेंजर सीरीज होगी। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में भी इसे मंजूरी दे दी गई है। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। चैलेंजर सीरीज से पहले बोर्ड की सेंट्रल […]