विदेश

हवाई हमलों में 23 तालिबानी आंतकवादी ढेर

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्ख प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमलों में 23 तालिबानी आतंकवादी ढेर हो गए हैं। सेना के प्रवक्ता की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।



यह अभियान शोलगारा जिले के बोदन कला गांव में चलाया गया। इस हमले में हथियारों से लैस 23 आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए हैं। इन हवाई हमलों में आतंकवादियों की तीन मोटरसाइकिल भी नष्ट कर दी गई हैं।
मजार-ए-शरीफ की राजधानी के साथ बल्ख प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों की ओर से घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से लगभग 20 वर्षों के बाद 11 सितम्बर, 2021 तक अमेरिकी सैनिकों को देश से हटाने की घोषणा के बाद से अफगानिस्तान अनिश्चितता की स्थिति में है। आधिकारिक रूप से सैनिकों को हटाना एक मई से शुरू हो गया था। इसके बाद से तालिबान से सुरक्षा नाकों, जिलों, प्रांतीय राजधानी पर हमले तेज कर दिए हैं।

Share:

Next Post

OnePlus Nord CE स्‍मार्टफोन की लांचिग पर खुलासा, शानदार फीचर्स के साथ इस होगा लॉन्‍च

Sat May 29 , 2021
OnePlus Nord CE स्मार्टफोन को OnePlus TV U सीरीज़ मॉडल्स के साथ 10 जून को Summer Launch इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जिसको खुद कंपनी ने कंफर्म किया है। OnePlus Nord CE को लेकर माना जा रहा है कि यह OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर में यूरोप में […]