देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में Corona के 368 नये मामले, दो लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 368 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 60 हजार 681 और मृतकों की संख्या 3859 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-133, भोपाल-70, जबलपुर-22, डिंडौरी-17, रीवा-12, छिंदवाड़ा-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 15 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 15,839 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 368 पॉजिटिव और 15,471 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 28 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.3 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,60,313 से बढ़कर 2,60,681 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 59,234, भोपाल-43,873, जबलपुर 16,598, ग्वालियर 16,509, सागर 5525, खरगौन 5503, उज्जैन 5048, रतलाम-4789, धार-4156, रीवा-4172, होशंगाबाद 3898, बैतूल-3735. शिवपुरी-3650, विदिशा-3625, नरसिंहपुर 3544, सतना-3508, मुरैना 3238, बालाघाट-3208, नीमच 3058, शहडोल 2990, देवास-2976, बड़वानी 2986, छिंदवाड़ा 2971, मंदसौर 2874, दमोह-2861, सीहोर-2832, झाबुआ 2593, रायसेन-2490, राजगढ़-2482, खंडवा 2377, कटनी 2279, हरदा-2155, छतरपुर-2112, अनूपपुर 2116, सीधी 2086, सिंगरौली 1958, दतिया 1915, शाजापुर 1809, सिवनी 1599, गुना-1563, श्योपुर 1523, भिण्ड-1506, उमरिया-1320, टीकमगढ़ 1316, अलीराजपुर 1301, मंडला-1227, अशोकनगर-1138, पन्ना 1137, डिंडौरी 1054, बुरहानपुर 907, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 672 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना (Corona) से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। दोनों मृतक इंदौर जिले के रहने वाले हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3857 से बढ़कर 3859 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 933, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-109, सागर-151, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-76, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-47, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-20, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,54,387 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 201 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2,151 से बढ़कर 2,435 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह पहले सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

पूर्वी लद्दाख में भारत ने नहीं गंवाई कोई भूमिः foreign Ministry

Fri Feb 26 , 2021
नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय ने दोहराया है कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया के तहत भारत ने अपनी कोई भूमि नहीं गंवाई है। वास्तविकता यह है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करने और यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं करने पर चीन सहमत हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग […]