इंदौर न्यूज़ (Indore News)

400 साइकिल राइडर ने 21 किलोमीटर साइकिल चलाकर बना दी बेबी एलीफेंट की आकृति

  • सुबह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए निकली साइकिल रैली

इंदौर। पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का संदेश देने के लिए आज सुबह 400 साइकिल राइडर्स ने एमटीएच कंपाउंड (MTH Compound) से साइकिल रैली निकाली। सुबह 6 बजे निकली साइकिल रैली 21 किलोमीटर इस तरह से घूमी कि वापस एमटीएच (mth) पर खत्म होने के बाद जीपीएस पर एक बेबी एलीफेंट की आकृति क्रिएट की।

आज सुबह 6 बजे अमोल वाधवानी के निर्देशन में यह साइकिल रैली एमटीएच से निकली, जो कृष्णपुरा छत्री, पंढरीनाथ, मरीमाता चौराहा, एसजीएसआईटीएस, सीतलामाता बाजार, जंजीरवाला चौराहा, रीगल तिराहा होते हुए एमटीएच पर खत्म हुई। विभिन्न गलियों और सडक़ों से निकली साइकिल रैली जब खत्म हुई तो इसने जीपीएस पर बेबी एलीफेंट की आकृति बनाई। इससे पहले इसी साल मई में इसी तरह की रैली निकाली गई थी, जिससे डायनासोर की आकृति बनाई गई थी।


रूट ढूंढने में लगे 100 दिन
इससे पहले भी इस तरह की साइकिल रैली आयोजित कर चुके अमोल वाधवानी ने बताया कि बेबी एलीफेंट की आकृति बनाने के लिए रूट ढूंढने में ही 100 दिन लग गए, क्योंकि कई जगह सडक़ खराब है, कई जगह सडक़ का काम भी चल रहा है तो कई बार सही आकृति नहीं बन पाती। ऐसे में पूरे 100 दिन की मेहनत के बाद बेबी एलीफेंट का रूट ढूंढने में कामयाब हुए। मई में डायनासोर की आकृति बनाई थी। अमोल इससे पहले भारत का नक्शा और स्वच्छता का पंच की आकृति भी बना चुके हैं। वाधवानी पेशे से इंजीनियर और बिजनेसमैन भी हैं, लेकिन साइकिल राइडिंग उनका शौक है, जो उन्हें इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करता है। बेबी एलीफेंट की आकृति इसीलिए चुनी, ताकि लोगों को शाकाहार के लिए प्रेरित कर सकें।

Share:

Next Post

रिटायर अधिकारी को आया अटैक, रोकना पड़ी ट्रेन फिर भी नहीं बची जान

Sun Oct 16 , 2022
इंदौर। पेंशनर्स एसोसिएशन (Pensioners Association) की बैठक में इंदौर से ट्रेन पर सवार हुए तीन रिटायर अधिकारियों में से एक को ट्रेन चालू होने से पहले अटैक (Heart Attack) आया। जैसे ही ट्रेन चालू हुई तो चेन खींचकर उसे रूकवाया गया। हालाकि रिटायर अधिकारी की जान नहीं बच पाई। एसबी फ्रांसिस पिता सारनोन निवासी नंदानगर […]