इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक ग्राम पंचायत पर 5 किसान नेता होंगे तैनात

  • 51 प्रतिशत वोट बैंक को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुटेगा किसान मोर्चा

इंदौर। 51 प्रतिशत वोट बैंक (vote bank) को लेकर अब किसान मोर्चा भी ग्रामीण क्षेत्रों में काम करेगा। कल राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष (National General Secretary and State President) की मौजूदगी में संभाग के सभी जिलों से इक हुए नेताओं ने तय किया कि एक ग्राम पंचायत पर 5 किसान नेताओं को तैनात किया जाएगा, जो संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल बोर्डे (Anil Borde), प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह (Darshan Singh) ने मोर्चा के पदाधिकारियों को कार्ययोजना समझाई और ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैनात करने को कहा।

प्रदेश अध्यक्ष सिंह (State President Singh) ने किसान नेताओं से कहा कि हर ग्राम पंचायत (Village Panchayat) में एक ग्राम संयोजक एवं चार ग्राम सहसंयोजक की नियुक्ति की जाएगी। ये लोग सरकार और किसानों के बीच सेतु का काम करेंगे। जनता की समस्याओं का निराकरण एवं सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में यह संयोजक मंडल महती भूमिका निभाएगा। राज्य की 170 विधानसभा कृषि आधारित हैं और इन पर मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


किसान नेताओं ने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य राष्ट्रवाद (nationalism) के लिए काम करना है और इसी पर हमें कायम रहना है। हमें 51 प्रतिशत वोट बैंक पर काम करना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बूथ विस्तारक योजना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा आधार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिन कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा मंडल विस्तारक एवं ग्राम केंद्र विस्तारक की जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ की मजबूती प्रदान करना है।

उन्होंने ऐसे किसान नेताओं पर भी कटाक्ष किया, जो जयचंदों की तरह पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं हैं। बैठक में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर (District President Rajesh Sonkar), भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (jeetu jiraati), किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि रावलिया (Ravi Rawaliya) सहित 9 जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

Vivo में जल्‍द लेकर आ रहा ये धांसू फोन, फीचर्स और डिजाइन हूई लीक लीक

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo Y21e होगा. इस बात का खुलासा नवंबर 2021 में एक गीकबेंच लिस्टिंग से हुआ था. अब, एक नया लीक सामने आया है, जिसमें इस आगामी डिवाइस के डिज़ाइन के साथ-साथ कुछ प्रमुख फीचर्स को दिखाया गया है. […]