img-fluid

इस सप्ताह खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

May 19, 2025

नई दिल्ली। सोमवार 19 मई से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह (Business week.) के दौरान प्राइमरी मार्केट (Primary Market.) में पांच नए आईपीओ लॉन्च (Five new IPOs launch) होने वाले हैं। इनमें दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट (Mainboard segment) के हैं, जबकि तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन आईपीओ की लॉन्चिंग के अलावा इस सप्ताह तीन कंपनियां लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाली हैं। लिस्ट होने वाली ये तीनों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं।


इस सप्ताह 20 मई को बोराना वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 22 मई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 200 रुपये से 216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 69 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 23 मई को किया जाएगा। वहीं, इनकी लिस्टिंग 27 मई को बीएसई और एनएसई पर होगी।

इसी दिन विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का 40.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 23 मई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 72 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 27 मई को किया जाएगा। वहीं, इनकी लिस्टिंग 28 मई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसी तरह बेलराइज इंडस्ट्रीज का 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 22 मई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 166 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 26 मई को किया जाएगा। वहीं इनकी लिस्टिंग 28 मई को बीएसई और एनएसई पर होगी।

21 मई को ही डार क्रेडिट एंड कैपिटल का 25.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 23 मई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 57 रुपये से 60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 26 मई को किया जाएगा। वहीं इनकी लिस्टिंग 28 मई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसके अलावा यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस का 144.47 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 26 मई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 260 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 400 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 27 मई को किया जाएगा। वहीं इनकी लिस्टिंग 29 मई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

जहां तक अगले सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की बात है तो सोमवार 19 मई को वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे इसी तरह इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स के शेयरों की लिस्टिंग 20 मई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके अलावा 21 मई को एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Share:

  • Maharashtra: सोलापुर में टावेल फैक्ट्री में आग लगने से 8 की मौत, दो दमकल कर्मी जख्मी

    Mon May 19 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर जिले (Solapur district) में अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र (Akkalkot Road MIDC Area) में स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल्स तौलिया कारखाने (Central Textiles Towel Factory) में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में आग बुझाते समय दो फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हो गए, दोनों का इलाज सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved