इंदौर। रेलवे ने जब से सुलभ शौचालय जैसी सुविधा ठेके पर देना शुरू की है, तब से यात्रियों की मुसीबत बढ़ी ही है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर तो लघुशंका के लिए सुविधाघर उपयोग करने के सीधे 5 रुपए वसूल किए जा रहे हैं। हालांकि रेलवे भी कम नहीं है। रेलवे प्रशासन ने टेंडर कर इसका शुल्क 1 रुपए रखा है, जबकि ऐसी सुविधा मुफ्त होना चाहिए। इंदौर रेलवे स्टेशन के 1 और 4 नंबर प्लेटफार्म पर सुविधाघर बने हुए हैं और दोनों ही पटेल प्रतिमा की ओर हैं, यानी अगर कोई यात्री शास्त्री ब्रिज की ओर ट्रेन का इंतजार कर रहा है और उसे सुविधाघर का उपयोग करना है तो उसे कम से कम 400 मीटर चलकर जाना पड़ेगा। यही नहीं, उसे लघुशंका निवारण के लिए 5 रुपए भी देना पड़ेंगे। टेंडर रेलवे ने किया है 1 रुपए प्रति यात्री का और ठेकेदार के लोग वसूल रहे हैं 5 रुपए। दरअसल अभिभाषक नाना नागर वीरभूमि एक्सप्रेस पर अपनी पत्नी के साथ पुत्र को ट्रेन में बिठाने आए थे। पुत्र को रवाना करने के बाद जब उन्होंने लघुशंका के लिए वहां पूछा तो पटेल प्रतिमा के पास सुविधाघर का बताया।
वहां पहुंचे तो वहां बैठे व्यक्ति ने उनसे कहा कि 5 रुपए लगेंगे। इस पर नागर ने कहा कि वो ऑनलाइन कर देंगे, क्योंकि खुल्ले पैसे नहीं हैं, लेकिन सुविधाघर पर बैठा व्यक्ति कहने लगा कि खुल्ले हम दे देंगे। उन्होंने 100 रुपए दिए, उसके बाद उन्हें सुविधाघर का उपयोग करने दिया गया। हालांकि यहां किसी प्रकार का शुल्क लेने का बोर्ड नहीं लगा था, फिर भी वसूली की जा रही थी। नियमानुसार यात्रियों या उनके परिजनों के साथ इस प्रकार की वसूली किए जाने पर वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा जांच करने और दंड करने का प्रावधान रेलवे में है, लेकिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर बड़े-बड़े अधिकारियों के ऑफिस होने के बावजूद यात्रियों से लूटपट्टी जारी रहती है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि केवल एक नंबर प्लेटफार्म के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के सुविधाघर में ही 1 रुपए लघुशंका का चार्ज रखा गया है, बाकी जगह किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
इस सुविधा का इतना शुल्क
लघुशंका 1 रुपए
शौचालय 5 रुपए
स्नान 10 रुपए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved