देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 530 नये प्रकरण, दो की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 530 नये मामले (530 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 37 हजार 696 और मृतकों की संख्या 10 हजार 726 हो गई है। वहीं, राज्य में शुक्रवार को 889 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 668 नये मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में 67,367 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 530 पॉजिटिव और 66,837 निगेटिव पाए गए, जबकि 200 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 104, इंदौर-36, जबलपुर-21, बालाघाट- 18, बैतूल-12, छतरपुर-15, दमोह-16, नर्मदापुरम-17, मंडला-23, मंदसौर-10, पन्ना-18, रायसेन-21, रीवा-11, सागर-14, सतना-12, सीहोर-16, सिवनी-11, शिवपुरी-17 के अलावा पांच जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल और सीहोर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,726 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 77 लाख 01 हजार 693 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,37,696 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,22,161 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 889 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 5,170 से घटकर 4,809 रह गई।

इधर, प्रदेश में 25 फरवरी को शाम छह बजे तक 63 हजार 273 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 35 लाख, 82 हजार, 144 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Pro Kabaddi : दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब

Sat Feb 26 , 2022
बैंगलुरु। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के आठवें सीजन का खिताब जीत लिया। शुक्रवार की रात खेले गए फाइनल मुकाबले (final match) में दिल्ली ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से मात दे दी। दिल्ली ने पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीती है। वहीं पटना पायरेट्स का चौथी […]