देश

देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी गई

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी है। ये बसें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में चलायी जाएंगी।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को यहां इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 450 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही देश में चल रही हैं और अब 670 इलेक्ट्रिक बसें इन राज्यों में चलेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बस से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि यह सस्ती भी हैं क्योंकि एक किलोमीटर चलने का इनका खर्च एक रुपये 20 पैसे है। ये बसें फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में चलाई जा रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गुजरात आदि में 241 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा रहे हैं। श्री जावडेकर ने बताया कि गुजरात में 250, महाराष्ट्र में 250, गोवा में 100 और चंडीगढ़ में 80 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जा रही हैं।

Share:

Next Post

SEBI का निर्देश, ग्राहक द्वारा निवेश की गई कुल संपत्ति पर लगेगा शुल्क

Fri Sep 25 , 2020
नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने ग्राहकों के हित में निवेश सलाहकारों के लिए शुल्क, योग्यता और आवंटन सहित कई मुद्दों पर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत निवेश सलाहकार निवेशकों से प्रबंधन की जा रही संपत्ति का अधिकतम 2.5 फीसदी शुल्क ले सकेंगे। सेबी के नए निर्देश 30 सितंबर, 2020 से प्रभावी हो जाएंगे। […]