• img-fluid

    IPO के जरिए 7 कंपनियों ने स्टॉक मार्केट में दी दस्तक, 11 तक कर सकते हैं अप्लाई

  • September 10, 2024

    नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह (Business week) के पहले दिन सोमवार को प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में 7 आईपीओ की लॉन्चिंग (Launch of 7 IPOs) हुई। लॉन्च हुए आईपीओ में से बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ पहले दिन ही दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। इसी तरह दूसरे 6 आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है।


    बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का शेयर बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज ही ओपन हुआ है और 11 सितंबर को क्लोज होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत 66 से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 214 शेयर का है। कंपनी के शेयर 16 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आज आईपीओ ओपन होने के बाद पहले दिन ही 2.02 गुना ओवर सब्सक्राइब हो गया। शाम 5 बजे तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से में 1.07 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के हिस्से में 4.35 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स के हिस्से में ये आईपीओ 1.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

    इसी तरह ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉस का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। 11 सितंबर को ये आईपीओ क्लोज होगा। आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस बैंड 228 रुपये से 240 रुपये तय किया गया है, जबकि एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 62 शेयर का है। क्रॉस कंपनी के शेयर भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में ही टायर निर्माता कंपनी टोलिंस टायर्स का 230 करोड़ रुपये साइज वाला आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है और ये भी 11 सितंबर को ही बंद होगा। आईपीओ के तहत इस शेयर का प्राइस बैंड 215 रुपये से 226 रुपये तय किया गया है, जबकि एप्लीकेशन के लिए इसका लॉट साइज 66 शेयर का है। टोलिंस टायर्स के शेयर भी 16 सितंबर को ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

    इसके अलावा आज ही गजानंद इंटरनेशनल का 20.65 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इसके अलावा शुभ श्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का 16.56 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज से 11 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आदित्या अल्ट्रा स्टील का 45.88 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज ओपन हुआ है और 11 सितंबर को क्लोज होगा। इन तीनों कंपनियों के शेयर की 16 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

    इसके अलावा निवेशकों को निवेश संबंधी सर्विस देने वाली कंपनी शेयर समाधान का आईपीओ भी आज से लेकर 11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहने वाला है। आईपीओ के तहत इस शेयर का प्राइस बैंड 70 से लेकर 74 रुपये के बीच तय किया गया है, जबकि एप्लीकेशन के लिए इसका लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयर 16 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

    Share:

    कैंसर दवा व नमकीन पर कम हुई GST दर, बीमा प्रीमियम पर नवंबर में फैसला: सीतारमण

    Tue Sep 10 , 2024
    नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की बैठक में कई अहम फैसले (Many important decisions) लिए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved