देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 87 नये मामले, लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87 नये मामले (87 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 51 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 020 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 75 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,106 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 87 पॉजिटिव और 4,019 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 15 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 33, भोपाल में 12, दमोह में 7, गुना, मंडला और सीहोर में 4-4, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में 3-3, जबलपुर, कटनी, मुरैना, रायसेन और शिवपुरी में 2-2 तथा बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, खरगोन, राजगढ़, सागर और सतना में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 32 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,768 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 52 हजार 645 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,020 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,41,615 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 51 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 602 से बढ़कर 637 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 21 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 23 अगस्त को शाम छह बजे तक 26 हजार 063 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 81 लाख, 95 हजार 042 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बाढ़ग्रस्त लोग प्रशासन के कहने पर घर से निकलें, रुकने की जिद न करें : शिवराज

Wed Aug 24 , 2022
– मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- ऊफन रही पुल-पुलियों को पार न करें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना (First priority is saving people) है। पानी उतरते ही हम क्षति का आकलन (damage assessment) करेंगे और प्रभावितों […]