img-fluid

वेलस्पन कॉर्प के वन स्टॉप पाइप व कोटिंग सोल्यूशन का भव्य लांच आज

December 20, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 दिसम्बर को एक छत के नीचे वन स्टॉप पाइप और कोटिंग सोल्यूशन की निर्माण-सुविधा को लांच करेंगे। यह कार्यक्रम इण्डस्ट्रियल एरिया-जमुनिया-खेजड़ा जिला रायसेन में होगा।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चौहान का आगमन सुबह 10.30 पर होगा। सुबह 10.40 से 10.50 बजे तक प्लांट की उद्‌घाटन पट्टिका का अनावरण एवं संस्थापक अध्यक्ष वेलस्पन ग्रुप की मूर्ति स्थापितकी जायेगी। सुबह 10.50 से पूर्वाहृन 11.10 बजे तक प्लांट का टूर होगा। इसके बाद दीप प्रज्जवलित किया जायेगा। पूर्वाहृन 11.15 से 11.20 तक कॉर्पोरेट और सीएसआर मूवी प्रदर्शित की जायेगी। इसके बाद वेलस्पन ग्रुप के चेयरमेन श्री बी.के. गोयनका का संबोधन होगा। पूर्वाहृन 11.30 से 11.40 बजे तक मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा।पूर्वाहृन 11.40 बजे वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपुल माथुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया जायेगा।

Share:

  • 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 23 फीचर फिल्में

    Sun Dec 20 , 2020
    नई दिल्ली । गोवा में आयोजित होने वाले 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 23 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। इसके साथ भारतीय पैनोरमा 2020 की ओपनिंग फीचर फिल्म के लिए तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आंख (हिंदी) दिखाई जाएगी। चयनित फिल्मों को गोवा में 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved