बड़ी खबर

51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 23 फीचर फिल्में

नई दिल्ली । गोवा में आयोजित होने वाले 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 23 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। इसके साथ भारतीय पैनोरमा 2020 की ओपनिंग फीचर फिल्म के लिए तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आंख (हिंदी) दिखाई जाएगी।

चयनित फिल्मों को गोवा में 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 फिल्म महोत्सव के दौरान बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जायेगा। फीचर फिल्मों का चयन जाने-माने फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और निर्माता जॉन मैथ्यू मैथन की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया है। फीचर फिल्म के लिए जूरी के पास 183 फिल्में आईं थी, जिसमें से 23 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें तीन हिन्दी फिल्मों में छिछोरे, आवर्तन और सांड की आंख शामिल हैं। अंग्रेजी में अप अप एंड अप, असमी भाषा में ब्रिज, बंगाली भाषा में अविजात्रिक, बंगाली ब्रह्म जाने गोपोन कोम्मति, कन्नड़ भाषा में पिंकी इल्ली सहित 23 फिल्में शामिल हैं।

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी की फिल्मों का चयन वृत्तचित्र फिल्म निर्माता हाओबम पाबन कुमार की अध्यक्षता में सात सदस्यों की कमेटी ने किया। इस कैटीगरी में 143 फिल्में आईं थी जिसमें 20 फिल्मों का चयन किया गया। अंग्रेजी में 100 यर्स ऑफ क्राइसोटॉम- ए बॉयोग्राफिकल फिल्म, अहिंसा- गांधी- दी पॉवर ऑफ दी पॉवरलै, ड्रामा क्वीन्स, इन अवर वर्ड, इनवेस्टिंग लाईफ, द 14 फरवरी एंड बियोंड शामिल हैं जबकि हिंदी भाषा में कैटडॉग, होली राईट्स, जादू, जस्टिस डिलेड बट डिलीवर्ड, शांताबाई व नेपाली भाषा में ग्रीन ब्लैक बैरीज सहित 20 फिल्में शामिल हैं।

Share:

Next Post

इंडियन ​कोस्ट गार्ड को जल्द मिलेंगे 'ग्रीन ​हेलीकॉप्टर​', जरूरतों के आधार पर किये गए​19 बदलाव

Sun Dec 20 , 2020
नई दिल्ली ​​। तटीय सुरक्षा के लिए ‘मेड इन इंडिया’ के तहत ​इंडियन ​​​​कोस्ट गार्ड को​ ‘ग्रीन ​हेलीकॉप्टर​’ का पहला बैच जल्द ही मिलने की उम्मीद है​​​।​ ​’ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट ​​हेलीकॉप्टर मार्क-III वेरिएंट के विमानों का निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (​​एचएएल​​​) ने शुरू कर दिया है​ । ​​ ​मुंबई हमले के बाद तटीय सुरक्षा के […]