img-fluid

INDORE : सालों पहले भाई ने पत्थर मारा था, उसका बदला हत्या कर लिया, धराया

June 30, 2021

  • कल हुई हत्या का पर्दाफाश

इंदौर। वर्षों पूर्व भाई ने सिर पर पत्थर (Stone)  मारकर चोट पहुंचाई थी। उसका गम वो नहीं भूल पाया था। कल भाई से विवाद हुआ तो उसे मौत (Death) के घाट उतार दिया। घटना के बाद वो इधर-उधर भागता रहा।



तिलकनगर (Tilaknagar) थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजगृही कॉलोनी (Rajgrihi Colony)  में कल हुई 21 वर्षीय छोटू उर्फ भवरी सांवले की हत्या (Murder) के मामले का पुलिस (Police) ने चंद घंटों में पर्दाफाश करते हुए उसके छोटे भाई नानू को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया। हत्या (Murder)  के बाद वो इधर-उधर भागता रहा। पुलिस (Police)उसका पीछा कर रही थी। जब पकड़ाया तो उसने स्वीकार कर लिया कि मैंने भाई को ड्रेनेज के चेंबर पर धक्का देकर गिरा दिया था और बाद में सिर पर बड़ा पत्थर (Stone) फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। सीएसपी (CSP) अनिलसिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों भाई एक ही झोपड़ी में रहते थे तथा पन्नी बीनने का काम करते थे। ये दोनों व्हाइटनर (Whitener) का नशा करते थे। नानू ने पुलिस (Police) को बताया कि कुछ वर्षों पूर्व बड़े भाई छोटू ने सिर पर पत्थर मारा था, जिसके कारण उसे चोट आई थी। संभवत: वह उसकी खुन्नस भी पाले हुए था। नानू ने कहा कि यदि मैं छोटू को नहीं मारता तो वो मुझे मार डालता। बताया जा रहा है कि इसका एक भाई और बहन मां के साथ मानवता नगर में अलग रहते हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

  • आज से नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

    Wed Jun 30 , 2021
    इन्दौर। अपनी 12 सूत्रीय मांगों (Demands) को लेकर आज से नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) कर रहा है। एमवाय गेट पर नर्स ने अपनी मांगों की तख्तीयां लेकर प्रदर्शन कर रही है। वर्षों से लंबित मांगों के लेकर नर्सेस एसोसिएसन (Nurses Association) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पूर्व में विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved