img-fluid

मालवा मिल से भमौरी तक सडक़ के लिए मशक्कत, हंगामा

January 13, 2022

नानवेज की दुकान वालों को निगम का अल्टीमेटम, दुकानों पर काले कांच लगाए
इंदौर।  कल शाम मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) से भमौरी (Bhamauri) के बीच नगर निगम (Municipal Corporation) की टीमों ने सडक़ के एक छोर पर लगी करीब एक दर्जन से ज्यादा नॉनवेज (Non-Veg) की दुकानों के संचालकों को अल्टीमेटम दे दिया कि दुकानों के आसपास काले कांच लगाएं और अगर बाहर मुर्गा-मुर्गी (Chicken-Chicken) लटकाए तो दुकान सील कर दी जाएगी। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।


नगर निगम ने मालवा मिल (Malwa Mill) से पर सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडी (Vegetable Market) को हटाने के बाद क्षेत्र की सडक़ों को कब्जे से मुक्त करने का अभियान भी शुरू कर दिया है। इसी के चलते पिछले तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में निगम की टीमें लगातार कार्रवाई कर कब्जे, ओटले, गुमटियां, शेड हटा रही हैं। मालवा मिल चौराहे से भमौरी की ओर जाने वाले मार्ग के दूसरे छोर पर नॉनवेज (Non-Veg) की कई दुकानें हैं।

इनके बाहर न केवल शाम को भीड़ लगती है, बल्कि मुर्गा-मुर्गी दुकानों के बाहर टांग दिए जाते हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। कल शाम निगम की टीम ने नॉनवेज की दुकान संचालित करने वाले एक दर्जन व्यापारियों को मौके पर बुलाकर स्पष्ट चेतावनी दी कि दुकानों में काले कांच (Black Glass) लगाएं, तभी दुकानें खोलें, अन्यथा उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी। इस अल्टीमेटम (Ultimatum) के बाद व्यापारी हंगामा करने लगे और कई अपनी परेशानी भी बताने लगे। निगम टीम ने कई दुकानों के बाहर लटकाए मुर्गा-मुर्गी जब्त भी कर लिए। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  ने पांच वर्ष पहले प्रावधान किया था कि शहर में सभी नॉनवेज बिक्री की दुकानों के बाहर काले कांच लगाए जाएंगे और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा, मगर अधिकांश दुकानों पर इसका पालन नहीं हो रहा है।

Share:

  • Tina Datta ने शेयर किया अपना नया लुक, जानिए साड़ी का लकर

    Thu Jan 13 , 2022
    टीवी सीरियल उतरन (tv serial Uttaran) से अपनी पहचान बनाने वाली टीना दत्ता (Tina Datta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वही कारण है कि टीना दत्‍ता (Tina Datta) आए दिन अपनी बोल्ट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में टीना इन दिनों एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved