
इंदौर। आज शाम करीब 4:00 बजे इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) जा रही निजी कंपनी की यात्री बस भैरव घाट पर खाई में गिर गई। घटना में 5 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल (dozen people injured) हुए हैं। मोके पर मौजूद लोगो ने बताया की महाकाल ट्रेवल्स (of Mahakal Travels) की बस हादसे का शिकार हुई।
View this post on Instagram
घाट में एकाएक मुड़ने के दौरान बस अनियंत्रित हुईं और देखते ही देखते एक के बाद एक पलटी खाते में करीब 40 फीट गहरी खाई में जाकर रुकी । मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस 108 (Ambulance 108) को सूचना दी। जिसके बाद सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved