img-fluid

US: टेक्सास के सैंट एंटोनियो शहर में एक ट्रक में मिले 20 लोगों के शव

June 28, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के टेक्सास प्रांत (Texas Province) के सैंट एंटोनियों शहर (Sant Antonio City) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक के अंदर 20 लोगों की मौत (20 people died inside truck) होने की घटना सामने आई है. बीएनओ न्यूज एजेंसी ने WOAI की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।


न्यूज एजेंसी ने KSAT टीवी के हवाले से लिखा है कि अभी तक ट्रक के अंदर से शवों को बरामद किया गया है। वहीं KSAT टीवी ने कई सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दक्षिण-पश्चिम की ओर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 42 लोग मृत पाए गए, और 16 अन्य को अलग-अलग परिस्थितियों में आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है. घटनास्थल पर कई सैन एंटोनियो पुलिस वाहन, साथ ही दमकल ट्रक और एम्बुलेंस मौजूद हैं।

बता दें कि इससे सूर्व साउथ अफ्रीका में एक नाइटक्लब में 21 स्टूडेंट्स के शव मिले थे. मृत बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद जश्न मनाने के लिए क्लब में गए हुए थे. एक पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, मारे गए बच्चों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले थे. घटना में मारे गए स्टूडेंट्स की उम्र 13-17 साल बताई गई. ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने कहा था- ‘हमें सूचना मिली कि साउथ अफ्रीका के सीनरी पार्क के पास एक नाइटक्लब में 21 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. 8 लड़कियों और 13 लड़कों के शव मिले हैं. 17 शव क्लब के अंदर से मिले. 4 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई।

Share:

  • Maharashtra: शिवसेना से बगावत के बाद कहां जाएगा शिंदे खेमा, पहले नम्बर पर MNS

    Tue Jun 28 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) में हुई बगावत अब सत्ता के साथ शिवसेना (Shiv Sena) पार्टी का भी रुख करती दिख रही है। एक ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली शिवसेना का कहना है कि दो तिहाई बहुमत के बावजूद एकनाथ शिंदे खेमा (Eknath Shinde camp) अलग समूह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved