img-fluid

बस का इंतजार कर रही थीं बहनें, हादसे में एक की मौत

August 14, 2023

इन्दौर। तीन इमली ब्रिज (Teen Imli Bridge) पर बस का इंतजार कर रही 60 वर्षीय बेना बी और उसकी बहन सईदा को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बेना बी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों राऊ में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं।


शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि 26 साल का अजय नामक युवक सेंट्रल पाइंट मांगलिया में अचेत मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के नानक नगर में रहने वाले दुकानदार अजय पाटीदार की भी संदिंग्ध मौत हो गई। अजय की मानपुर में किराना की दुकान है। बताया जा रहा है कि अजय खाना खाने के बाद सो गया था। सुबह घर वालों ने उसे उठाया तो उसके शरीर में हलचल नहीं थी। बेटमा के रहने वाले मजदूर आकाश को बेटमा क्षेत्र में किसी वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर बाणगंगा क्षेत्र के भगतसिंह नगर के रहने वाले सोनू पिता अनिल को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइट बंद होने के बाद उसने गलती से पानी की जगह एसिड पी लिया था।

Share:

  • सडक़ चौड़ीकरण में बाधक 45 पेड़ कटने से बचाए

    Mon Aug 14 , 2023
    होलकर प्रतिमा-बायपास रोड पर नहीं कटेंगे पेड़ इन्दौर। पीडब्ल्यूडी (PWD) ने होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन (Four Lane) की जद में आ रहे लगभग 45 पेड़ कटने से बचा लिए हैं। कुछ पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने की कोशिश है। 2.71 किलोमीटर लंबी सडक़ को टू-लेन से फोर लेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved