इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ चौड़ीकरण में बाधक 45 पेड़ कटने से बचाए

होलकर प्रतिमा-बायपास रोड पर नहीं कटेंगे पेड़

इन्दौर। पीडब्ल्यूडी (PWD) ने होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन (Four Lane) की जद में आ रहे लगभग 45 पेड़ कटने से बचा लिए हैं। कुछ पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने की कोशिश है। 2.71 किलोमीटर लंबी सडक़ को टू-लेन से फोर लेन में बदला जा रहा है। इसमें 210 पेड़ बाधक थे।


फिलहाल होलकर प्रतिमा से आरई-2 जंक्शन के बीच काम हो रहा है। इससे आगे वाटर पार्क होते हुए बायपास की तरफ भी जब काम होगा, तो पेड़ बचाने की कोशिश की जाएगी। विभाग के अफसरों का कहना है कि अब तक छह-सात पेड़ ट्रांसप्लांट करके स्कीम-140 स्थित बगीचों में लगाया गया है। आगे भी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज सक्सेना और एसडीओ आरके सविता ने बताया कि होलकर प्रतिमा से बायपास तक दोनों ओर लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर (पांच-पांच फीट) जगह पटरी पर लगे पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। अब तक 45 पेड़ कटने से बचाए जा चुके हैं

Share:

Next Post

हेरिटेज ट्रेन का नोटिफिकेशन इस हफ्ते होने की संभावना

Mon Aug 14 , 2023
पहले और अब के किराए में नहीं होगा ज्यादा अंतर इन्दौर। पातालपानी से कालाकुंड (Patalpani to Kalakund) के बीच हेरिटेज ट्रेन (heritage train) चलाने संबंधी नोटिफिकेशन (Notification) इस हफ्ते जारी होने की संभावना है, इसमें ट्रेन के चलने के दिन और समय तय कर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय को जारी करना […]