img-fluid

कनाडा के खालिस्तान प्रेमी मंत्री नए विवाद में फंसे, जानें क्यों?

August 01, 2024

ओटावा: कनाडा (Canada) के खालिस्तान प्रेमी (Khalistan loving) मंत्री हरजीत सज्जन (Minister Harjit Sajjan) एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हरजीत सज्जन ने सशस्त्र बलों (Armed Forces) से 100 सैनिकों को भेजने की पैरवी की थी, ताकि वह पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) के वैंकूवर कॉन्सर्ट के बैकग्राउंड में रहें। रिपोर्ट के मुताबिक सज्जन के ऑफिस ने पुष्टि की कि उन्हें 15 अप्रैल को गायक के मैनेजर सोनाली सिंह से पत्र मिला था, जिसमें उनकी ओर से 27 अप्रैल के कार्यक्रम में कनाडाई सैनिकों के भाग लेने का अनुरोध किया गया था।



सज्जन की प्रेस सचिव जोआना कांगा ने कहा, ‘अगले दिन 16 अप्रैल को सज्जन ने रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर को अपने समर्थन के साथ प्रबंधक का पत्र भेजा।’ नेशनल डिफेंस ने कहा कि ब्लेयर ने कनाडाई सशस्त्र बल के कमांडरों को अनुरोध भेजा, जिन्हों ने सैनिकों को बैकग्राउंड में खड़े रखने के विचार को खारिज कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि 100 सैनिकों के लिए अनुरोध भेजा गया था। कांगा ने कहा कि सज्जन दिलजीत के अनुरोध के समर्थन पर कोई माफी नहीं मागते हैं।

कनाडाई सेना से मिला ये जवाब
कांगा ने कहा, ‘दिलजीत दोसांज दुनिया के सबसे बड़े पंजाबी कलाकार हैं और वे वैंकूवर के सबसे बड़े स्टेडियम में एक रेकॉर्ड बनाने वाला कार्यक्रम करने वाले थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मंत्री सज्जन ने सहमति जताते हुए कहा था कि यह संगीत कार्यक्रम कनाडाई सशस्त्र बलों के लिए युवा कनाडाई लोगों के एक विविध समुदाय के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर होगा।’ लेफ्टिनेंट-कमांडर लिंडा कोलमैन ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से आए पत्र के जवाब में कनाडाई सशस्त्र बल ने कहा गया कि तंग समयसीमा और कर्मियों की उपलब्धता न होने के कारण अनुरोध पूरा करना संभव नहीं होगा।

रक्षामंत्री भी कुछ नहीं कर सके
कनाडाई रक्षा मंत्री ने भी सज्जन के अनुरोध को पूरा नहीं करा सके। कोलमैन ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के कार्यलय ने तुरंत मूल्यांकन के लिए कनाडाई सशस्त्र बलों के जवाब को स्वीकार करते हुए धन्यवाद कहा और इस तरह यह मामला खत्म हुआ।’ इससे पहले सज्जन हाल ही में तब विवादों में आए थे, जब रिपोर्ट में कहा गया था कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के दौरान उन्होंने कनाडाई सेना को पहले अफगान सिखों को निकालने को कहा था।

Share:

  • स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, भारत की झोली में तीसरा ओलंपिक मेडल डाला

    Thu Aug 1 , 2024
    पेरिस. भारत (India) के स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने इतिहास (history) रच दिया है. स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (50 m rifle 3 positions) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) हासिल किया. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved