img-fluid

MP: एग्जाम देने जा रहे छात्र को पुलिस ने रोका, गुस्से में किया ये काम, हैरान रह गए लोग

March 08, 2025

सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस से नाराज हो कर एक छात्र आत्महत्या (Suicide) करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया. छात्र को परीक्षा देने जाते समय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका था. छात्र के पास लाइसेंस नहीं था. इसी बात से नाराज हो कर छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश.

मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने छात्र को बचाया. पूरी मामला सिंगरौली के जयंत चोकी का है, जहां एक छात्र अपने भाई के साथ बाइक पर परीक्षा देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान यातायात पुलिस जो वाहनों की जांच कर रही थी उसने छात्र को रोका और उससे कागजात मांगे. लेकिन छात्र के पास न लाइसेंस था और न ही कागजात. छात्र के बताया कि लाइसेंस उसके भाई के पास है, वह अपने भाई के साथ परीक्षा देने जा रहा है. लेकिन वहां पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसकी बाइक को रोक लिया.


इसी बात से छात्र गुस्से में आ गया. वह वहीं पास के बिजली के खंभे पर चढ़ गया. और ऊपर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी. यह सब देखकर आसपास के लोग डर गए और हंगामा मच गया. लोगों ने खंभे पर चढ़े छात्र को समझाने की कोशिश की. इसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद छात्र को नीचे उतारा गया.

छात्र ने बताया कि वो परीक्षा देने अपने भाई के साथ जा रहा था. उसने पुलिस को परीक्षा देने जाने की बात कही लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और बाइक को रोक लिया. वहीं इस पूरे मामले में सिंगरौली एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मामले को जानकारी में लाकर जांच कराई जाएगी.

Share:

  • Thiamine की कमी से होगी थकान और सुस्ती, बचने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। थायमिन (Thiamine) हमारे लिए एक बेहद अहम न्यूट्रिएंट (Nutrients) है, इसे आम भाषा में विटामिन बी1 (Vitamin B1) कहा जाता है इसकी कमी (Shortage) हो जाए तो आपको थकान (Fatigue), सुस्ती, नर्व डैमेज (Nerve Damage), हाथ-पैर में झनझनाहट होना (Tingling Of Arms and Legs) की परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved