img-fluid

कोरोना फिर मचाएगा तबाही, ‘बाबा वेंगा’ ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी

May 28, 2025

डेस्क: भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दशकों पहले की गई एक भविष्यवाणी (Prediction) लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है. यह भविष्यवाणी किसी और ने नहीं, बल्कि जापान की ‘बाबा वेंगा’ (Japan Baba Vanga) कही जाने वाली प्रसिद्ध मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने की (Ryo Tatsuki) थी. रियो ने भविष्यवाणी की थी कि 2030 में एक घातक वायरस फिर से तबाही मचाएगा.

चूंकि, जापानी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की पिछली कुछ भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जैसे कि 2020 में कोरोना वायरस जैसी महामारी का आना, इसलिए इस वायरस को लेकर उनकी गई एक और भविष्यवाणी को लेकर लोगों में डर का माहौल है.


जापान की इस ‘बाबा वेंगा’ ने 1999 में ‘द फ्यूचर एज आई सी इट’ टाइटल से एक किताब लिखी थी, जिसमें उसके रात के बुरे सपनों से उपजी कुछ परेशान करने वाली भविष्यवाणियां थीं. अपनी किताब में महिला ने एक महामारी का जिक्र करते हुए उल्लेख किया कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, जो अप्रैल में भारी तबाही मचाने के बाद धीमा पड़ जाएगा, और फिर 10 साल बाद फिर से दिखाई देगा.

‘बाबा वेंगा’ की नई वायरल भविष्यवाणी कहती है कि यह वायरस और भी ज्यादा तबाही मचाने के साथ लौटेगा. रियो की किताब के अनुसार, वायरस पहले से कहीं अधिक भयंकर रूप से उभरेगा, और ज्यादा लोगों की जान लेगा. इसके साथ ही यह ग्लोबल हेल्थ सिस्टम को एक बार फिर तहस-नहस कर देगा.

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है कि कोविड के बढ़ते केसेस को लेकर फिल्हाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, दक्षिण भारत से लिए गए सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं, और ये ओमिक्रॉन सब वेरिएंट है.

Share:

  • कर्नाटक में दो मुस्लिम युवकों पर तलवार से हमला, एक की मौत; 2 महीने में दूसरी घटना से सनसनी

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka)के मंगलुरु से एक सनसनीखेज खबर सामने (sensational news surfaced)आई है। यहां अज्ञात लोगों ने मंगलवार को दो मुस्लिम युवकों (two muslim youths)पर तलवार से बेरहमी से हमला(brutally attacked) कर दिया। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved