img-fluid

MP: छतरपुर में साधु के संग मारपीट, उसकी ही त्रिशूल से मार-मार कर अधमरा कर दिया

May 28, 2025

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक दलित साधु (Dalit Sadhu.) को उसकी ही त्रिशूल से मार-मार (Hit with trident) कर अधमरा कर दिया गया। घटना में दलित साधु इंद्र बहादुर अहिरवार का कंधे से हाथ टूट गया और उसके कमर पैर और कूल्हे में भी गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद सरबई पुलिस ने आरोपी छुट्टन पटेल पर बीएनएस की धारा 296,115(2),315(2) , 3 (1) द, 3(1) ध, 3(2) व के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नृशंसता अधिनियम शामिल है।


मामला छतरपुर जिले के सरबई थाना क्षेत्र अंतर्गत महोई खुर्द का है जहां रहने वाले नागा साधु इंद्र बहादुर ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह गांव के ही अंडी तालाब के पास बने आश्रम में रह कर भजन पूजन करते हैं। उन्होंने कहा, एक दिन छुट्टन पटेल नाम के एक व्यक्ति ने चिकन बनाने के लिए वर्तन मांगे, जब मैंने मना कर दिया तो उसके अगले दिन उसने मुझे रास्ते में रोका और मेरी ही त्रिशूल से मारना शुरू कर दिया।

जब तक बेहोश नहीं हो गया साधु तब तक मारता रहा आरोपी
फरियादी बाबा इंद्र बहादुर ने बताया कि आरोपी छुट्टन पटेल त्रिशूल से उसे तब तक मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया घटना में इसका एक हाथ टूट गया है पीठ के अलावा शरीर की कई हिस्सों पर चोट के निशान है फरियादी ने बताया कि छुट्टन पटेल दबंग कृष्ण का आदमी है शराब और मांस का आदी है मैं एक साधु हूं उसने जब मुझे चिकन बनाने के लिए बर्तन मांगे तो मैंने उसका विरोध किया इसी वजह के चलती है उसने मेरे साथ मारपीट कर दी|

बता दें कि किस विधानसभा में इस दलित साधु के साथ मारपीट की गई है उसे विधानसभा के विधायक वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार है।

Share:

  • पाकिस्तान पर बैन और अफगानियों की वीजा सेवाएं शुरु, भारत ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम आतंकी हमले(Pahalgam terror attack) के बाद से पाकिस्तान(Pakistan) के लोगों की एंट्री पर भारत सरकार(Government of India) ने बैन लगा रखा है। वीजा सेवाएं ठप कर दी गई हैं। वहीं इस बीच तालिबान से भारत के रिश्तों में सुधार को देखते हुए अफगानिस्तान के लोगों के लिए वीजा सेवाओं को शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved