
इंदौर। कल अहमदाबाद में हुए विमान हादसे (Plane Crash) में मारे गए 241 यात्रियों में इंदौर (Indore) की बहू (Daughter-in-Law) भी शामिल है। एयर इंडिया (Air India) की ओर से यात्रियों की जो सूची जारी की गई उसमें 65वें नम्बर पर हरप्रीत होरा (Harpreet Hor) का नाम भी शामिल है। राजमोहल्ला में रहने वाले होरा परिवार की बहू हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थी।
रॉबी के चाचा राजेंद्रसिंह होरा ने बताया कि इस दु:खद विमान हादसे में उनकी बहू हरप्रीत की भी मौत हो गई। उनका पति भी लंदन से आज इंदौर पहुंच रहा है और परिवार के सभी लोग अहमदाबाद जाएंगे। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है और वह अपने पिताजी से मिलकर लंदन जा रही थी। पहले 19 जून का टिकट करवाना था, मगर बेटे का जन्मदिन 16 जून को होने के कारण ऐनवक्त पर उसने कल का टिकट करवाया और हादसे का शिकार हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved