img-fluid

उषा ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, बोलीं- सही कहा “दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो”

August 12, 2025

भोपाल । भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की तारीफ करते हुए कहा कि धर्मांतरण (Conversion) रोकना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है जिसे धीरेंद्र शास्त्री बखूबी निभा रहे । इसी के साथ उन्होंने महिलाओं को नसीहत भी दी है। उन्‍होंने धीरेंद्र शास्त्री के दुर्गा बनो काली बनो लेकिन बुर्के वाली मत बलो वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, उन्होंने बिल्कुल सही कहा कि दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो। क्योंकि इसमें सिर्फ धोखा ही धोखा है। प्यार के नाम पर देह व्यापार है, ड्रग्स की व्यापारी है। तो बेटियों को ऐसी गंदी व्यवस्था से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, धीरेन्द्र शास्त्री अपने सनातन बेटियों को जागृत करने का कार्य कर रहे।


उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए कहा कि अगर अपने बेटों को अपने पतियों की निगरानी अच्छे से करें तो समाज में लव जिहाद के प्रकरण नहीं होंगे। मुस्लिम मातृशक्ति को दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म कर दिया आपको सम्मान से जीने का अधिकार दिया। आपकी भी जिम्मेदारी है कि अपने पुत्र, पति, अपने परिवार के पुरुषों को कठोर निगरानी करें। उन्होंने कहा, लव जिहाद जैसे घृणित अपराध में शामिल होने वालों को सरकार और कानून के साथ-साथ मुस्लिम समाज की मातृशक्ति दंडित करें। तभी वह सच्ची मां और महिलाएं कहलाएगी। उषा ठाकुर ने कहा,

कांग्रेस ने वोट बैंक मानकर मुस्लिम समुदाय को पंचर साइकिल जोड़ने से आगे नहीं बढ़ने दिया। भारतीय जनता पार्टी है जिसने लोक कल्याणी योजना बनाई जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख सिकाई सबको एक जैसा अधिकार दिया।

Share:

  • New Income Tax Bill 2025: नए इनकम टैक्स बिल से किसको कितना होगा फायदा, जानें इसमें क्‍या है खास?

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । नया विधेयक(New Bill) आम लोगों के लिए टैक्स प्रक्रिया (Tax Process)को सरल बनाने पर केंद्रित है। कर वर्ष की नई व्यवस्था(new order) से भ्रम खत्म होगा, टीडीएस दावों(TDS claims) की समयसीमा छह साल से घटाकर दो साल की गई है और शून्य टैक्स देनदारी वालों को ‘शून्य टीडीएस सर्टिफिकेट’ मिल सकेगा। सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved