img-fluid

3.58 अरब रुपये का जुर्माना और जेल…भारतीय बिजनेसमैन पर दुबई कोर्ट का सख्त फैसला

August 29, 2025

डेस्क: दुबई (Dubai) की अपीलीय कोर्ट (Court) ने दुबई में रह रहे भारतीय कारोबारी (Indian Businessman) बलविंदर सिंह साहनी (Balwinder Singh Sahni) और उनके सहयोगियों पर 358 करोड़ रुपये (150 मिलियन दिरहम) का जुर्माना (Fine) बढ़ाने का आदेश दिया है. यह जुर्माना साहनी और उनके सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में उनकी हिस्सेदारी को लेकर लगाया गया है. बलविंदर सिंह साहनी को ‘अबू सबाह’ के नाम से भी जाना जाता है.

यह जानकारी गुरुवार को दुबई के एक समाचार पत्र ने दी, जिसमें बताया गया कि कोर्ट ने दोषियों की पांच साल की जेल की सजा, 1.19 करोड़ (5 लाख दिरहम) का अतिरिक्त जुर्माना और सजा का समय पूरा होने के बाद निर्वासन को भी बरकरार रखा है.


कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि साहनी ने नेटवर्क को वित्तीय सहायता देने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस योजना को वित्तीय सहायता देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात स्थित अपनी कंपनियों से 47.74 करोड़ रुपये (2 करोड़ दिरहम) निकाले. अपीलीय फैसले में बताया गया कि दुबई में एक अपार्टमेंट के जरिए से धन की हेराफेरी की गई और परिवार के सदस्यों के वॉलेट्स का इस्तेमाल करके इसे बिटकॉइन जैसे डिजिटल करेंसियों में छुपाया गया.

प्रॉसिक्यूटरों ने तर्क दिया कि कुल 429.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है, लेकिन अपीलीय कोर्ट ने सिर्फ 358 करोड़ रुपये को सही माना. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दोषी संयुक्त रूप से जुर्माना देंगे और इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त करने का भी आदेश दिया. इस मामले में साहनी और उनके बेटे सहित 32 अन्य लोग शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने मई महिनें में फर्जी कंपनियों और दस्तावेजों के हेरफेर के जरिए अवैध धन नेटवर्क चलाने के लिए सजा सुनाई थी.

Share:

  • सुबह इंदौर में छाया घना कोहरा, कई उड़ानें लेट, दृश्यता मात्र 150 मीटर तक पहुंची

    Fri Aug 29 , 2025
    इन्दौर। शहर (Indore) में आज सुबह (morning) मौसम (weather) का अलग मिजाज देखने को मिला। सुबह शहर में घना कोहरा (Heavy fog) छाया रहा। इसके कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण इंदौर आ रहे विमानों को इंतजार करने का संदेश दिया गया। इंदौर में जहां सुबह पहला विमान 6.30 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved