img-fluid

इंदौर: एक ही पते पर मिली कई कम्पनियां, 44 लाख नकद भी हुए जब्त

November 19, 2025

ईडी ने दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर मारे छापे… दिल्ली बम धमाके के चलते टेरर फंडिंग में लिप्त सिद्दीकी को दबोचा, महू कनेक्शन की भी जांच जारी

इंदौर। दिल्ली (Delhi) में पिछले दिनों हुए बम धमाकों (bomb blasts) के मामले में टेरर फंडिंग (Terror funding) को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के फाउंडर और डायरेक्टर को कल ईडी ने दबोचा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी भी की। दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर मारे गए छापे में 44 लाख रुपए की राशि नकद भी जब्त हुई और इसमें महू कनेक्शन भी सामने आया था और सिद्दीकी के भाई हमूद सिद्दीकी को भी महू पुलिस ने गिरफ्तार किया और जमानत न मिलने के चलते उसे कल जेल में बंद कर दिया। हैदराबाद में एक शेयर बाजार निवेश फर्म चलाने वाले हमूद के खिलाफ पुराने प्रकरणों की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें दंगों में शामिल होने, धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास शामिल हैं।


अल फलाह यूनिवर्सिटी की स्थापना करने वाले जावेद अहमद सिद्दीकी के तगड़े कनेक्शन रहे हैं और सत्ता में बैठे कई नेताओं और अफसरों से उसकी नजदीकी रही है। मगर आखिरकार उसे कल दबोचा गया और अब पूछताछ की जा रही है। 9 से अधिक फर्जी कम्पनियां एक ही पते पर पंजीकृत पाई गईं और ईडी ने फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों और अन्य प्रवर्तकों के खिलाफ भी जांच शुरू की और जावेद के छोटे भाई हमूद अहमद सिद्दीकी को भी प्रदेश पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया, जिस पर महू में दर्ज कई निवेश से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले भी हैं और 1988 के दंगे सहित हत्या के एक मामले में भी उसकी लिप्तता बताई जा रही है। हैदराबाद के गचीबावली इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई और फिर सोमवार को उसे महू लाया गया और रिमांड के लिए भी कोर्ट से अनुमति ली गई। कल सुबह से तलाशी शुरू हुई, जिसमें ईडी सहित कई अन्य एजेंसियां शामिल रहीं और अल फलाह ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रतिष्ठानों के दो दर्जन ठिकानों पर तलाशी ली गई और इस दौरान 48 लाख रुपए की राशि नकद भी जब्त होने की जानकारी सामने आई है। यह भी पता चला कि यूनिवर्सिटी को चेरिटेबल ट्रस्ट मैनेजमेंट और उससे जुड़े ट्रस्टियों द्वारा संचालित किया जा रहा था।

Share:

  • लैंड पूलिंग एक्ट यथावत, सिर्फ सिंहस्थ की योजनाएं निरस्त

    Wed Nov 19 , 2025
    प्रदेशभर में इसी एक्ट के तहत घोषित है योजनाएं, मीडिया में गलत खबरों से बनी भ्रम की स्थिति इंदौर, राजेश ज्वेल अधिकांश मीडिया (Media) में यह खबर प्रसारित हो गई कि प्रदेश सरकार (State Government) ने लैंड पुलिंग एक्ट (Land Pooling Act) खत्म कर दिया। जबकि हकीकत यह है कि एक्ट तो फिलहाल यथावत है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved