img-fluid

गुजरात : 6 साल की मासूम से निर्भया जैसी दरिंदगी! खून से सनी हालत में छोड़कर भागा आरोपी

December 10, 2025

राजकोट. गुजरात (Gujarat) में जसदन के आटकोट में हुई घटना ने दिल्ली में हुई निर्भया (Nirbhaya) जैसी घटना को फिर से ताजा कर दिया है. मूल रूप से दाहोद जिले के एक खेत में मजदूरी करने वाले परिवार की छह साल की बच्ची (6-year-old girl) पर एक शख्स ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन सफल न होने पर इस क्रूर शख्स ने बच्ची के गुप्तांग (genitals) में रॉड (Rod) घुसा दी. इस घटना के बाद बच्ची को राजकोट के जनाना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आटकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग 100 संदिग्धों से पूछताछ की थी और उसके बाद मुख्य आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

आटकोट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक गांव के पास के एक खेत में दाहोद जिले का एक परिवार खेत मजदूरी करता है. पिछली 4 तारीख को जब बच्ची के माता पिता खेत में काम कर रहे थे, तब उनकी 6 साल की बच्ची वहां खेल रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात शख्स बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ अत्याचार किया.


आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर बलात्कार करने का प्रयास किया था. उसके बाद जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड घुसा दिया. इसके कारण बच्ची गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई थी. घटना को अंजाम देकर आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया था. परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की तो वह पास से ही लहूलुहान हालत में मिली. बच्ची की गंभीर हालत देखकर परिवार उसे तुरंत राजकोट के जनाना अस्पताल ले गया था. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है. जनाना अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बच्ची की तबीयत स्थिर है. और अगले 2-3 दिनों में रिकवर होने के बाद उसे छुट्टी दिए जाने की संभावना है.

इस पूरे मामले पर राजकोट ग्रामीण SP विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने 10 जितनी टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी. 100 जितने संदिग्धों से पूछताछ की गई थी और बाद में 10 जितने आरोपियों को चाइल्ड एक्सपर्ट के साथ रखकर बच्ची के सामने पेश किया गया था, जहां बच्ची ने मुख्य आरोपी 35 वर्षीय रामसिंह तेरसिंग डड़वेजर को पहचान लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का निवासी है. यह आरोपी भी यहां आटकोट में खेत मजदूर के रूप में काम करता है. आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं.

राजकोट ग्रामीण एसपी विजयसिंह गुर्जर ने आगे बताया कि इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावा कोई अन्य आरोपी नहीं है. जिस खेत में वारदात हुई, उसके बाजू के खेत से आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

Share:

  • बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट ने मेहुल चौकसी की अपील की खारिज, भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

    Wed Dec 10 , 2025
    नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले (PNB scam) के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी (fugitive diamond trader)  मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को मंगलवार को बेल्जियम (Belgium) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने चोकसी की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के आदेश को चुनौती दी थी. इससे उसे देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved