img-fluid

दिव्यांग की एक अपील, CM मोहन यादव का ने दिखाई संवेदनशीलता; पल भर में पूरी की ये मुराद

January 18, 2026

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक बार फिर साबित किया है कि वे जनता के दिलों पर क्यों राज करते हैं। उनका मन जनता की एक आवाज पर पसीज जाता है। दरअसल, एक दिव्यांग (Disabled) ने प्रदेश के मुखिया से जब ये कहा कि उन्हें भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच इंदौर (Indore) में हो रहे मैच (Match) को मैदान से लाइव देखना है, लेकिन टिकट का इंतजाम नहीं हो पा रहा, तो ये सुनते ही सीएम डॉ. यादव ने बिना कोई देर किए उनके लिए टिकट का प्रबंध कर दिया। दिव्यांग ने ये अपील वीडियो के जरिये की थी। इच्छा पूरी होने के बाद दिव्यांग ने सीएम डॉ. यादव को धन्यवाद भी दिया।


  • गौरतलब है कि, भारत-न्यूजीलैंड मैच लाइव देखने की अपील उज्जैन के बड़नगर तहसील के गांव बमनापानी के दिव्यांग अभिषेक सोनी ने की। उन्होंने इस अपील का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लगी तो उन्होंने दिव्यांग की इच्छा पूरी करने में एक पल नहीं लगाया।

    अभिषेष सोनी ने वीडियो में कहा, ‘मुख्यमंत्री जी प्रणाम। मेरा नाम अभिषेक सोनी है। मैं दिव्यांग हूं। मेरे मुझे क्रिकेट देखने का बहुत शौक है। मुझे ये खेल बहुत अच्छा लगता है। मेरी इच्छा है कि मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे वन-डे मैच को लाइव मैदान पर देख सकूं। लेकिन, किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पा रही है। आपसे निवेदन है कि मेरे लिए टिकट का प्रबंध करा दीजिए।’ उज्जैन के दिव्यांग अभिषेक सोनी को जैसे ही टिकट मिला, वे टीम इंडिया की जर्सी में मैच देखने इंदौर पहुंचे। उन्होंने मैच के टिकट भी दिखाए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इस टिकट के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं।

    Share:

  • मुंबई में मनोज तिवारी के घर चोरी, पूर्व कर्मचारी ने उड़ाई लाखों की नकदी

    Sun Jan 18 , 2026
    डेस्क। अभिनेता और सांसद (Actor and MP) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के मुंबई (Mumbai) वाले घर (House) में चोरी (Theft) हो गई है। डुप्लीकेट चाबियों (Duplicate keys) की मदद से चोर ने लाखों की नकदी साफ कर दी। इस मामले में जब छानबीन की गई तो मालूम चला कि इस घटना को मनोज तिवारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved