उत्तर प्रदेश देश

भूत भगाने के नाम पर अंधविश्वास का खेल, गंगा के तट से सामने आई रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर


प्रयागराज। धर्म की नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के मौके पर मोक्षदायिनी कही जाने वाली गंगा की धारा में अधर्म का काम हुआ है. यहां भूत भगाने के नाम पर एक युवती के न सिर्फ बाल खींचकर उसे उखाड़ने की कोशिश की गई है, बल्कि अंधविश्वास की हदों को पार करते हुए पानी में जबरन डुबोकर उसके साथ अमानवीय हरकतें भी की गई हैं. इतना ही नहीं कुछेक महिलाओं के सामने बीन बजाकर उन्हें नागिन ठहराने और चुड़ैल से मुक्ति दिलाने का ढोंग भी रचा गया है. बहरहाल युवती को प्रताड़ित किये जाने के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को संगम नगरी प्रयागराज में हज़ारों की संख्या में कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की थी. लोगों ने वीकेंड कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) और कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की धज्जियां उड़ाकर पूरे दिन गंगा की धारा में पूजा अर्चना और आरती करते हुए गंगा मइया का आशीर्वाद हासिल किया था. हालांकि यह साफ नहीं है कि गंगा मइया ज़िंदगी और सेहत को खतरे में डालने वाली इन हरकतों से कितनी खुश या नाराज़ हुई थीं.

भूत भगाने के नाम पर अंधविश्वास का खेल
बहरहाल जिस वक़्त हजारों लोग पूजा अर्चना कर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे थे, उसी वक्त धर्म क्षेत्र में सैकड़ों की भीड़ के बीच कुछ लोग अधर्म का काम भी कर रहे थे. भूत भगाने और चुड़ैल से छुटकारा दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश से आई एक युवती के साथ अमानवीय हरकतें की जा रही थीं. बाल पकड़कर उसे जबरन पानी में डुबोया जा रहा था. कभी बाल खींचकर उसे गालियां दी जा रहीं थीं, अपशब्द कहे जा रहे थे तो कभी बाल को उखाड़ने की कोशिश की जा रही थी.

युवती दिमागी तौर पर थी परेशान
युवती बहुत ज़्यादा विरोध नहीं कर पा रही थी, लेकिन उसके चेहरे के भाव सब कुछ बता दे रहे थे. कई लोगों को यह हरकत अमानवीय लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. विरोध शुरू होने पर युवती के साथ आया तांत्रिक और परिवार के लोग वहां से चले गए. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल कैमरे पर बना ली थीं. जानकारी के मुताबिक़ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की एक युवती पिछले कुछ दिनों से दिमागी तौर पर परेशान रहती थी.

वायरल वीडियो व फोटो के आधार पर FIR
वहीं के एक तांत्रिक ने गंगा दशहरा पर संगम में झाड़ फूंक कर उस पर चढ़े भूत प्रेत के साये को भगाने का दावा किया. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो व फोटो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि सवाल यह उठता है कि एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस उस वक़्त कहां थी, जब भूत भगाने के नाम पर एक युवती को यातना दी जा रही थी और उसके साथ अमानवीय हरकत की जा रही थी. गंगा दशहरा के दिन संगम की एक और तस्वीर सामने आई है.

Share:

Next Post

भारत बायोटेक ने Covaxin के phase 3 ट्रायल का डाटा किया शेयर

Tue Jun 22 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वैक्‍सीन(Corona Vaccine) कोवैक्सिन (covaxin) के असरदार है कि नहीं इस चिंता के बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक(Bharat Biotech), भारत में निर्मित COVID-19 वैक्सीन के निर्माता, ने देश के शीर्ष दवा नियामक DCGI को चरण 3 परीक्षण डेटा शेयर किया है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने कोवैक्सिन […]