इंदौर, विजय मोदी। चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी में अलीशा नामक युवती ने अंशुल नामक व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया,थाना आजाद नगर प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार लड़की दो लड़कों ले कर आई थी ओर पैसे के लेन देन को लेकर इनका विवाद हुआ लड़की का कहना है कि अंशु नामक व्यक्ति ने मुझे गोली मारी है,जबकि अंशु के परिवार का कहना है कि युवती अपने दो साथियो के साथ आई थी और स्वयम उसने अपने आप को गोली मार ली है।
सूत्रों का कहना है की मामला पैसे का हो सकता है क्यो की युवती का अंशु के यहां आना जाना पूर्व में रहा है,लड़की के साथ आये लड़को की भी जानकारी जुटाई जा रही है,पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह जानकारी सामने आई है कि लड़की के हाथ मे ब्लेड के कुछ निशान भी है जो संदेह पैदा करते है,घायल युवती को MY अस्पताल भेजा गया है,मेडिकल रिपोर्ट व जांच करने के बाद वस्तुस्थिति पता चल पाएगी,आजाद नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इंदौर, विजय मोदी। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित भूरी टेकरी , अरावली परिसर,आई डिया मल्टी का है, कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे के अनुसार आरोपी ऋषि पिता राजेश कामले, उर्फ गोल्डी, निवासी भूरी टेकरी फ्लेट न 505 अरावली परिसर,इन्दोर ने नाबालिक लड़की को शुरू में बहला फुसला कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया […]
इंदौर। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी (Collector Dr. Ilaiah Raja T) के निर्देश पर आज प्रिया वर्मा (priya verma) अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बिचौलीहप्सी ने कैलोद करताल क्षेत्र थाना तेजाजी नगर अंतर्गत संचालित प्रियंका क्लिनिक को सील करवाया और संचालक तपस राय के विरुद्ध बिना लाइसेंस व वांछित योग्यता के क्लिनिक संचालित करने पर कानूनी कार्यवाही […]
अब मुक्तिधाम में भी कालाबाजारी से मुक्ति नहीं… शोक में डूबे परिवार नहीं कर पाते विरोध इंदौर। आपदा में अवसर तलाशने वालों की कमी नहीं है। हालात ऐसे बदतर हो गए हैं कि हर कोई लालच में लोगों की जेब पर डाका डालने में लगा है। अब कोविड (Covid) से मरने के बाद मुक्तिधाम (Muktidham) […]
इंदौर। अवैध पेट्रोल-डीजल विक्रय के मामले में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई प्रशासन ने कल भी की और लगभग 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्ती के साथ कुल 37 लाख रुपए से अधिक का अन्य सामान भी जब्त किया, जिसमें टैंकर सहित पम्प भी शामिल है। वहीं आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई […]